भारतीय टीम की पाकिस्तान पर जीत से गदगद हुए देश के प्रधानमंत्री
PM Modi on Asia Cup Victory (आज समाज), नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर से एशिया में क्रिकेट में बादशाहत कायम करते हुए 9वीं बार एशिया कप जीत लिया। इस बार यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि टीम इंडिया ने पहली बार फाइनल में पाकिस्तान को हराया है। भारतीय टीम की इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू सहित पीएम मोदी ने टीम इंडिया को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। इतना ही नहीं भारतीय टीम की जीत से गदगद पीएम ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट डालते हुए इसे आॅपरेशन सिंदूर से जोड़ दिया।
पीएम ने मोदी ने भारतीय जीत पर यह लिखा
एशिया कप में भारत की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए इस जीत को आॅपरेशन सिंदूर से जोड़ा है। भारत भारत की खिताबी जीत के बाद पीएम मोदी ने लिखा, ‘खेल के मैदान पर भी आॅपरेशन सिंदूर। यहां भी नतीजा वही- भारत जीता। हमारे क्रिकेटरों को इसके लिए बधाई।’ मालूम हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आॅपरेशन सिंदूर नाम से सैन्य अभियान चलाया था और सीमा पार जाकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारत की इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे। इसके बाद दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव बढ़ गया था।
बिना ट्रॉफी के भारतीय टीम ने किया सेलिब्रेशन
इस टूर्नामेंट के शुरू से लेकर अंत तक खेल के मैदान में भी भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक रिश्तों का असर दिखाई दिया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान जहां भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से किसी तरह की कोई बातचीत या फिर हैंडशेक नहीं किया वहीं फाइनल जीतने के बाद टीम ने पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन से ट्रॉफी तक लेने से इंकार कर दिया। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहनिस नकवी भारतीय टीम के विरोध के बावजूद टीम इंडिया को ट्रॉफी देने के लिए अड़े रहे लेकिन टीम ने ट्रॉफी लेने से इंकार करते हुए बिना ट्राफी के ही सेलिब्रेशन किया।
तिलक और कुलदीप के आगे बेबस पाकिस्तानी टीम
मैच की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया और इस टीम के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाई। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान की पारी 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर कर दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए तिलक ने 53 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए जिसके दम पर भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। भारतीय टीम ने 2023 में वनडे प्रारूप के बाद 2025 में टी20 प्रारूप का एशिया कप जीत लिया है।