• आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में कर दी थी 26 लोगों की हत्या

PM Modi In Bikaner, (आज समाज), बीकानेर (राजस्थान): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद आज राजस्थान के बीकानेर में अपनी पहली सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, मैं न देश मिटने दूंगा न देश झुकने दूंगा। पीएम मोदी ने भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी पर भी प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा, जब मैं हवाई हमले के बाद आया, तो मैंने कहा, सौगंध मुझे इस देश की मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश में झुकने नहीं दूंगा, जो सिंदूर मिटाने आए थे, हमने उन्हें मिटा दिया।

आतंकियों को हम उनकी कल्पना से भी ज्यादा सजा देंगे

पीएम मोदी ने बालाकोट हवाई हमलों के बाद राजस्थान की अपनी यात्रा को याद करते हुए कहा, राजस्थान की यह वीर भूमि हमें सिखाती है कि देश व उसके नागरिकों से बड़ा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा, आतंकियों 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमारी बहनों से धर्म पूछकर उनके माथे का सिंदूर मिटा दिया। वो गोलियां पहलगाम में चलाई गईं, पर  उन गोलियों ने 140 करोड़ देशवासियों के दिलों को छलनी कर दिया। इसके बाद देश के हर नागरिक ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि वो आतंकवादियों का सफाया करेंगे। पीएम ने कहा, हम उन्हें उनकी कल्पना से भी ज्यादा सजा देंगे।

बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भी पहली जनसभा राजस्थान में हुई

प्रधानमंत्री ने कहा, यह संयोग है कि 5 साल पहले जब देश ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी, उसके बाद मेरी पहली जनसभा राजस्थान की सीमा पर ही हुई थी। वीरभूमि की तपस्या के कारण ही ऐसा संयोग बनता है। अब इस बार जब आॅपरेशन सिंदूर हुआ, तो उसके बाद फिर से मेरी पहली जनसभा वीरभूमि राजस्थान की सीमा पर बीकानेर में आप सभी के बीच हो रही है।

22 मिनट में आतंकियों के 9 ठिकाने नष्ट किए

पीएम ने कहा कि देश की सेनाओं ने 22 तारीख को हुए पहलगाम हमले के जवाब में ‘आॅपरेशन सिंदूर’ के तहत सात मई को महज 22 मिनट में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के 9 बड़े ठिकानों को नष्ट करके 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया। आज आपके आशीर्वाद और देश की सेना के पराक्रम से हम सब उस संकल्प पर खरे उतरे हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी। तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान घुटने टेकने पर मजबूर हो गया।

राजस्थान हमें सिखाता है कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं

पीएम मोदी ने आपरेशन सिंदूर के नाम का जिक्र करते हुए कहा, दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देखा है कि जब सिंदूर बारूद में बदल जाता है तो क्या होता है, उन्होंने कहा, राजस्थान हमें सिखाता है कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं है। देश ने देखा कि जब हमारी बहनों के सिंदूर को निशाना बनाया जाता है, तो जवाब दुश्मन को अंदर तक हिला सकता है।

बुनियादी ढांचे पर खर्च में छह गुना वृद्धि

प्रधानमंत्री ने देश के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए सरकार के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, आज मैं करणी माता से आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं। उनकी कृपा से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और भी मजबूत हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा, आज देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए एक महायज्ञ चल रहा है। हमारी सड़कें, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन आधुनिक बनें, इसके लिए पिछले 11 वर्षों में उल्लेखनीय प्रयास किए गए हैं। पहले के मुकाबले इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च में छह गुना बढ़ोतरी हुई है।”

यह भी पढ़ें : PM Modi ने बीकानेर में किया पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का वर्चुअल शुभारंभ