• पाकिस्तान के खिलाफ ‘आपरेशन सिंदूर’ अभी जारी : राजनाथ
  • खरगे ने बैठक में प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति पर उठाए सवाल

All Party Meeting On India Pakistan Tension, (आज समाज), नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ ‘आपरेशन सिंदूर’ को अभी रोका नहीं गया है और यह अभी जारी है। 6 और 7 मई की दरिम्यानी रात को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में अन्य जगहों पर भारत द्वारा किए गए हमलों के बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में उन्होंने यह बात कही। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे।

पहलगाम आतंकियों ने कर दी थी 26 लोगों की हत्या

पहलगाम के बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकियों द्वारा 26 लोगों की हत्या किए जाने का बदला लेने के लिए भारत ने बुधवार तड़के ‘आॅपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले करके उनके नौ आतंकी शिविर नष्ट कर दिए गए। भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

पाकिस्तान लगातार कर रहा संघर्षविराम का उल्लंघन

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा रहा है और अब ‘आपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान ने सीमा पर गोलीबारी और तेज कर दी है जिससे भारत-पाकिस्तान में तनाव और बढ़ गया है। पुंछ जिले में पाकिस्तानी की गोलीबारी में 13 लोगों की मौत हो गई और करीब 60 घायल हो गए हैं। इससे दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव से सभी राजनीतिक दलों को अवगत करवाने के मकसद से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी।

राहुल ने संकट में दिया एकता की आवश्यकता पर जोर

मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने बैठक में पार्टी की तरफ से केंद्र सरकार को ‘आपरेशन सिंदूर’ के लिए अपना पूरा समर्थन देने का भरोसा दिया है। राहुल ने संकट की इस घड़ी में एकता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, हमने केंद्र सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है। खरगे ने कहा, बैठक में उपस्थित सभी पार्टी सदस्यों ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सभी केंद्र सरकार के साथ हैं और उन्हें काम करते रहने को कहा। देश के हित में हम सरकार का समर्थन करेंगे। खरगे ने बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या पीएम खुद को संसद से ऊपर समझते हैं।

ये भी पढ़ें:  Operation Sindoor के बाद पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलाबारी में 13 नागरिकों की मौत, 59 जख्मी