चैटजीपीटी के पेड सब्सक्राइबर्स के लिए वेब और डेस्कटॉप इंटरफेस पर उपलब्ध है सुविधा
ChatGPT Agent (आज समाज) नई दिल्ली: ओपन एआई ने एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एजेंट लॉन्च किया है, जिसे कंपनी के लोकप्रिय चैटबॉट में ही शामिल किया गया है। इसे चैटजीपीटी एजेंट नाम दिया गया है और यह एक जनरल-पर्पज एजेंट है, जिसे अपना खुद का वर्चुअल कंप्यूटर मिलता है। यह वेब ब्राउज कर सकता है, जानकारी खोज सकता है और कोडिंग के लिए इनबिल्ट डेवलपमेंट एनवायरनमेंट (IDE) का उपयोग कर सकता है।

ओपन एआई का कहना है कि यह एजेंट Operator एजेंट और Deep Research फीचर का कॉम्बो है। यह नई क्षमता फिलहाल ChatGPT के पेड सब्सक्राइबर्स के लिए वेब और डेस्कटॉप इंटरफेस पर उपलब्ध है।

ChatGPT Agent के पास कुछ विशेष टूल्स

OpenAI के अनुसार, ChatGPT Agent के पास कुछ विशेष टूल्स हैं जो उसे स्वायत्त रूप से कार्य करने में सक्षम बनाते हैं। यह एक विज़ुअल ब्राउजर जिससे वह वेबसाइट्स के साथ इंटरैक्ट करता है। एक टेक्स्ट-बेस्ड ब्राउजर जो जल्दी से जानकारी प्राप्त करता है।

यह एजेंट Gmail, GitHub जैसी थर्ड-पार्टी एप्स से जुड़ने के लिए कनेक्टर्स का भी उपयोग कर सकता है। अगर किसी वेबसाइट पर लॉगिन की जरूरत हो तो यूजर अपने क्रेडेंशियल्स डाल सकते हैं। सभी टूल्स एक वर्चुअल कंप्यूटर के जरिए एजेंट को उपलब्ध कराए जाते हैं। कार्य करते समय यूजर को एक छोटी विंडो में यह भी दिखता है कि एजेंट क्या कर रहा है।

क्या कर सकता है नया?

  • स्क्रीनशॉट्स या डैशबोर्ड को एडिटेबल प्रेजेंटेशन में बदलना
  • मीटिंग्स को दोबारा शेड्यूल करना
  • इवेंट प्लान करना और बुकिंग करना
  • मौजूदा स्प्रेडशीट में डेटा जोड़ना बिना फॉर्मेटिंग बिगाड़े
  • सेवानिवृत्ति की योजना बनाना (स्थानीय टैक्स कानूनों और निवेश रणनीति के आधार पर)
  • ट्रैवेल प्लान और बुकिंग
  • विशेषज्ञ डॉक्टर या प्रोफेशनल से अपॉइंटमेंट ढूंढना और बुक करना

ये भी पढ़ें : ब्रिटेन ने लांच किया सबसे ताकतवर सुपरकंप्यूटर ‘इसांबार्ड-एआई’