Online Gaming Bill Update (आज समाज) फरीदाबाद। लॉयर्स चैंबर सेक्टर-12 स्थित वकीलों ने ऑनलाइन गेमिंग विधेयक को संसद से पास होने पर प्रशंसा जाहिर की । इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि विपक्ष केवल सिर्फ राजनीतिक उद्देश्य के लिए काम कर रहा है । देश के युवाओं के हित की चिंता नहीं है। लगभग 45 करोड़ लोगों को ऑनलाइन गेम की लत लगी हुई हैं।

लगभग 45 करोड़ लोगों को ऑनलाइन गेम की लत

मध्यमवर्गीय जान माल का नुकसान हो चुका है। यह कानून युवा पीढ़ी को ऑनलाइन मनी गेमिंग की लत से बचने के लिए लाया गया है। ऑनलाइन गेमिंग पर बिल आज से कई वर्षों पहले आ जाना चाहिए था। देश में लगभग 45 करोड़ लोगों को ऑनलाइन गेम की लत है । इससे मध्य वर्ग 20 हजार करोड़ रुपए नुक़सान हो चुका है। कई लोग आए दिन आत्महत्या कर चुके है, जिससे कई परिवार तबाह व बर्बाद हो चुके हैं।

कानून बनने के बाद युवा पीढ़ी मे काफी आएगा सुधार

जिसमे एक युवक द्वारा ऑनलाइन गेम में अपनी मां के कैंसर के इलाज के पैसे गवाने व आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया। ऑनलाइन गेम में खर्च किए गए आतंकी गतिविधियों पर मनी लांड्रिंग सहायता मिलती है। राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलते ही यह कानून बन जाएगा ओर इस कानून बनने के बाद युवा पीढ़ी मे काफी सुधार आएगा।

युवा पीढ़ी की गन्दी लत पर रोक लग जाएगी । इस मौके पर वरिष्ठ सतीश चौहान,प्रदीप शांडिल्य, महेन्द्र चौधरी, शरद शर्मा,भारत पुजारी, भीम सैन पुजारी, भूपेन्द्र दत्ता, विजय यादव, प्रदीप सिद्धू, कुलदीप जोशी, कमल दलाल, आफाक खान, हरदीप बेसोया, सागर नागर, धीरज, इंजीनियर अनूप वशिष्ठ , दिव्या यादव , भारती के अलावा अन्य अधिवक्तागण मौजूद थे।

यह भी पढ़े : Solution Camp Update : लंबित शिकायतों का शीघ्र समाधान कर पोर्टल पर जरूर करें अपडेट: सीईओ