- 25 सीटों पर 31 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
- प्रथम मेरिट सूची सात अगस्त को होगी जारी
आज समाज नेटवर्क, जींद:
Online Application for PhD Admission: चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 31 जुलाई 2025 तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सीआरएसयू डॉट इन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पीएचडी प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी जैसे कि प्रवेश कार्यक्रम का शेड्यूल, फीस संरचना, विभागवार सीटों की संख्या आदि वेबसाइट पर उपलब्ध है।
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय का उद्देश्य
कुलगुरु प्रो. डा. रामपाल सैनी ने कहा कि शोध कार्य केवल ज्ञान का विस्तार ही नही बल्कि सामाजिक परिवर्तन का भी माध्यम है। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय का उद्देश्य है कि हम छात्रों को अनुसंधान की दिशा में उत्कृष्ट अवसर प्रदान करें। जिससे वे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दें। पीएचडी कार्यक्रम के माध्यम से हम ऐसी शोध परंपरा को सशक्त बना रहे हैं, जो नवाचार, बौद्धिक स्वतंत्रता एवं सामाजिक प्रासंगिकता पर आधारित हो।
25 सीटों पर 31 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन, साक्षात्कार छह को
इस सत्र में कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग विभाग में छह सीटों, भौतिक विज्ञान विभाग में चार सीटों, शारीरिक शिक्षा विभाग में 13 सीटों तथा अर्थशास्त्र विभाग में दो पीएचडी सीटों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्सवर्क में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पोर्टल 18 जुलाई को खोला गया है और ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। साक्षात्कार का कार्यक्रम छह अगस्त को आयोजित किया जाएगा। जिसमें शारीरिक शिक्षा, कंप्यूटर साइंस, भौतिक विज्ञान तथा अर्थशास्त्र विषयों के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार प्रात: 11 बजे निर्धारित किया गया है।
प्रथम मेरिट सूची सात अगस्त को होगी जारी Online Application for PhD Admission
प्रथम मेरिट सूची 7 अगस्त 2025 को प्रकाशित की जाएगी। दस्तावेज़ सत्यापन एवं शुल्क जमा करने की तिथि आठ अगस्त है। रिक्त सीटों की स्थिति 11 अगस्त 2025 को प्रदर्शित की जाएगी। यदि सीटें रिक्त रहती हैं तो दूसरी मेरिट सूची 12 अगस्त 2025 को जारी की जाएगी एवं उसी दिन दस्तावेज सत्यापन व शुल्क जमा करने की प्रक्रिया दोपहर तीन बजे तक की जाएगी। रिक्त सीटों की स्थिति पुन: 12 अगस्त को दर्शाई जाएगी। यदि सीटें तब भी रिक्त रहती हैं तो छात्रों की भौतिक उपस्थिति 13 अगस्त को सुनिश्चित की जाएगी और उसी दिन दस्तावेज सत्यापन भी दोपहर तीन बजे तक होगा।
Online Application for PhD Admission
अंतिम शुल्क जमा करने की तिथि 18 अगस्त दोपहर तीन बजे तक निर्धारित की गई है। पीएचडी कोर्सवर्क की कक्षाएं 19 अगस्त 2025 से आरंभ होंगी। अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ए हजार तथा हरियाणा राज्य के अनुसूचित जाति, डीएससी वर्ग के लिए 250 रुपये निर्धारित है। हरियाणा राज्य के बाहर के एससी/डीएससी अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग के तहत माना जाएगा।
ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में