आवेदन की अंतिम तारीख 20 जून, 6 जून को ही मेरिट और सीट अलॉटमेंट का शेड्यूल किया जाएगा जारी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा कौशल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से आईटीआई में दाखिले को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 10वीं और 12वीं पास युवा 6 जून से आईटीआई में दाखिले के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जून निर्धारित की है। 6 जून को ही मेरिट और सीट अलॉटमेंट का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर आॅनलाइन आवेदन करने के इच्छुक विद्यार्थियों को अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, परिवार पहचान पत्र समेत दूसरे जरूरी दस्तावेज तैयार रखने के लिए कहा है। आवेदन करते समय जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आयुष योग सहायकों की सेवा के दौरान दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिजनों को दी जाएगी तीन लाख रुपए की आर्थिक सहायता