सुबह 8 बजे पलवल के तुमसरा गांव से शुरू हुई थी यात्रा
Sanatan Ekta Padyatra, (आज समाज), पलवल: बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा का आज हरियाणा में 5वां दिन है। आज सुबह 8 बजे यात्रा पलवल के के तुमसरा गांव से शुरू हुई। सुरक्षा के लिहाज से हरियाणा पुलिस की 5 कंपनियां पदयात्रा के साथ चल रही हैं। इस दौरान कुछ युवक ट्रक और पेड़ों पर चढ़ गए। उन्होंने पदयात्रा पर फूल बरसाए। रास्ते में धीरेंद्र शास्त्री ने जमीन पर बैठकर ढोल भी बजाया।

अब यात्रा दोपहर के भोजन के लिए बंचारी गांव पहुंच गई है। यात्रा का रात्रि विश्राम होडल अनाज मंडी में होगा। पूरे दिन यात्रा 16 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इससे पहले यात्रा ने यात्रा ने 8 नवंबर को फरीदाबाद से हरियाणा में एंटर हुई थी। 10 नवंबर को यात्रा ने पलवल जिले में प्रवेश किया था। यात्रा 16 नवंबर को बाँके बिहारी मंदिर, वृंदावन (उत्तर प्रदेश) में संपन्न होगी।

हिंदू एकजुट होंगे तो धमाके नहीं होंगे

यात्रा के 5वें दिन धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर हिंदू एकजुट होंगे तो धमाके नहीं होंगे। इन घटनाओं में हमेशा एक ही कौम के लोगों का नाम क्यों आता है। अभी 8 लोग मरे हैं, लेकिन अगर हिंदू एकजुट नहीं हुए तो 80 हजार लोग मरेंगे। हिंदू एकता में जितनी देरी होगी, हिंदुओं की संख्या उतनी ही कम होती जाएगी। अगर इस देश के 100 करोड़ हिंदू एकजुट हो जाएं तो दंगा करने वालों को घर से बाहर नहीं निकलने देंगे।

विदेशी ताकतें हमें डराने का प्रयास कर रही, सब भारतीयों को कदम से कदम मिलाकर इन्हें जवाब देना पड़ेगा

कल पलवल में यात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि हम जहां से चले, वहां एक देशद्रोही के घर से विस्फोटक पदार्थ मिला। ये बम बनाने के काम आता है। वह किसी आतंकवादी संगठन से जुड़ा था। दिल्ली में ब्लास्ट के बाद हमने गीत संगीत बंद करा दिया। विदेशी ताकतें हमें डराने के लिए ये सब कर रही हैं। हम सब भारतीयों को कदम से कदम मिलाकर इन्हें जवाब देना पड़ेगा।

एक युवक की हो चुकी मौत

पलवल में नेशनल हाईवे 19 पर अटोहा मोड़ के पास सनातन एकता पदयात्रा में शामिल 35 साल के सुभाष जाटव नाम के एक युवक की क्रेन से टक्कर लगने से मौत हो गई। सुभाष ऋषिकेश का रहने वाला था। घायल हालत में उसे अस्पताल में ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, पारा 6.6 डिग्री पर पहुंचा