वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हुए छात्र
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में दो छात्रों द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व पर टीचर पर चाकुओं से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। घायल टीचर को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। ‘सीन आॅफ क्राइम’ टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस को वारदात में शामिल चाकू मौके पर ही पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस आरोपी छात्रों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया है। स्कूल स्टाफ ने बताया कि यह बिल्डिंग नारनौंद के पूर्व विधायक सरोज मोर के परिवार की है। इस बिल्डिंग को जगबीर ने दो साल पहले लीज पर लिया था। जगबीर का पुट्ठी में भी स्कूल चल रहा है। स्कूल में परीक्षाएं चल रही हैं। इसी वजह से गुरुवार की सुबह जगबीर और अन्य स्टाफ जल्दी स्कूल पहुंच गए थे।

स्कूल में दहशत का माहौल

थाना बास पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी छात्रों की पहचान कर ली है। उन्हें पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं। हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस स्कूल स्टाफ और छात्रों से पूछताछ कर रही है। घटना के बाद स्कूल में दहशत का माहौल है। परिजन और ग्रामीण स्कूल परिसर में जमा हो गए हैं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में महसूस किए गए भूकंप के झटके

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बीपीएल परिवारों को सिर्फ 1 लीटर तेल मिलेगा सस्ता, 2 लीटर के लिए चुकाने होंगे 100 रुपए