शादी के बाद पत्नी सहित पहली बार फोटो की साझा
Neeraj Chopra (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत के रहने वाले ओलंपियन गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने शादी के बाद पहली बार पत्नी सहित फोटो साझा किए। नीरज चोपड़ा पत्नी के साथ ग्रैंडस्लैम विंबलडन का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे। नीरज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोबे साझा करते हुए लिखा दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेनिस खिलाड़ियों को जीत के लिए मैदान में देखने का मौका मिला।
उनकी फोटो पर प्रशंसक लगातार कमेंट कर रहे हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा कर रहे हैं। गौरतलब है कि नीरज ने 16 जनवरी को सोनीपत की टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से शादी की थी। हिमाचल की शांत वादियों के बीच दोनों का विवाह हुआ था। शादी के बाद नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बताया था कि उन्होंने हिमानी से शादी रचाई है।
रोजर फेडरर की तारीफ की
नीरज चोपड़ा ने कहा कि यह उनका स्टेडियम में टेनिस मैच देखने का पहला मौका है। यहां आकर बहु़त अच्छा लग रहा है। यहां इतने सारे लोग हैं और हर किसी में टेनिस के लिए जोश नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि रोजर फेडरर स्विटजरलैंड के लिए अच्छा खेल रहे हैं।
वे उनसे एक टूर्नामेंट में मिले हैं। उनसे बात कर अच्छा लगता है। वे हर चीज को मेंटेन रखते हैं। एक खिलाड़ी को ऐसा करना भी चाहिए। एक खिलाड़ी के लिए उसके खेल, वेल्यू और परिवार में तालमेल होना चाहिए। किसी भी खेल में खिलाड़ी के पास विल पावर का होना बहुत जरूरी है।
दो ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के पहले ट्रैक एवं फील्ड एथलीट हैं नीरज
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद नीरज ने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम किया। वह लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के पहले ट्रैक एवं फील्ड एथलीट हैं।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में कोच को भी मिलेगा कैश अवॉर्ड
ये भी पढ़ें : हरियाणा के नए राज्यपाल कल लेंगे शपथ