• धरनारत महिलाओं ने सत्संग व कीर्तन कर जताया रोष

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Obscenity in Hotel: नरवाना रोड स्थित सुंदर नगर पर बनाए गए होटल पर कालोनीवासियों द्वारा वेश्यावृति का आरोप लगाते हुए पिछले 11 माह से लगातार धरना दिया जा रहा है लेकिन सख्त कार्रवाई न होने के चलते अनैतिक धंधों में लगे लोगों के हौंसले बुलंद है। सोमवार को धरने पर महिलाओं ने सत्संग व कीर्तन कर रोष व्यक्त किया और कहा कि जब तक पक्का इलाज नही हो जाता वो धरना समाप्त नही करेंगे।

लोगों को शर्मशार होना पड़ रहा

सुंदर नगर के लोगों ने बताया कि उनकी कालोनी में होटल में कमरा किराया पर देकर स्कूल, कालेज, आइटीआई समेत दूसरे शिक्षण संस्थानों के लड़के व लड़कियां आते हैं और गलत काम करते हैं। सरेआम अश्लीलता के कारण कालोनी के लोगों को शर्मशार होना पड़ रहा है। इससे कहीं न कहीं अपराध को भी बढ़ावा मिल रहा है।

बच्चों पर गलत असर पड़ रहा

कालोनी में बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। रिहायशी क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों से महिलाओं को परेशानी हो रही है। होटल के खिलाफ कालोनीवासी एसपी से लेकर जिला परिवेदना समिति तक में अपनी शिकायतें दर्ज करवा चुके हैं। व समाज के कुछ बुद्धिजीवियों द्वारा इन गतिविधियों को बंद करवाने का प्रयास भी किया लेकिन कुछ भी नही हुआ। जिसके रोष स्वरूप कालोनीवासियों द्वारा लगातार धरना दिया जा रहा है।

कोई अनैतिक अपराध न हो Obscenity in Hotel

ऐसे में कालोनीवासियों ने सीएम नायब सैनी सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है कि विषय की गंभीरता को देखते हुए भविष्य में कोई अनैतिक अपराध न हो, उसको रोकने के लिए सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। जिससे कि समाज में पुलिस प्रशासन व सरकार के प्रति एक विश्वास का संदेश भेजा जा सके।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में