डेस्कटॉप या लैपटॉप का उपयोग करने वाले यूजर्स को होगा फायदा
WhatsApp (आज समाज) नई दिल्ली: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए जल्द ही एक और नया फीचर लांच करने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर के जरिए अब कंप्यूटर से भी व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर सकेंगे। डेस्कटॉप या लैपटॉप का उपयोग करने वाले यूजर्स को इस फीचर के लांच होने से फायदा होगा। Meta अब व्हाट्सएप वेब एप्स के लिए वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर की टेस्टिंग कर रही है।
WABetaInfo की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, यह नई सुविधा Windows और macOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर व्हाट्सएप वेब क्लाइंट में शुरू की जा रही है, जिससे यूजर अब सीधे अपने कंप्यूटर से कॉल कर सकेंगे। यह सुविधा व्यक्तिगत और ग्रुप कॉल,दोनों के लिए उपलब्ध होगी और स्मार्टफोन के बिना भी काम करेगी।
हफ्तों में आम यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकती है सुविधा
अभी तक कॉलिंग सिर्फ स्मार्टफोन पर ही संभव थी, लेकिन यह नया फीचर कंपेनियन डिवाइस पर भी कॉलिंग की सुविधा देगा, हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि ब्राउजर-आधारित व्हाट्सएप वेब पर भी यह फीचर आएगा या नहीं। फिलहाल यह सुविधा बीटा टेस्टिंग में है और अगले कुछ हफ्तों में आम यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकती है। फीचर आने के बाद, यूजर्स एप के टॉप-राइट कॉर्नर से वॉयस या वीडियो कॉल शुरू कर पाएंगे। इनकमिंग कॉल्स का जवाब देना भी आसान हो जाएगा, खासकर ऑफिस या लैपटॉप पर काम करते समय।