अमेरिकी यूजर्स के शुरू हो चुकी सेवा
Google Conference (आज समाज) नई दिल्ली: गूगल ने कैलिफोर्निया के शोरलाइन एम्फीथिएटर में सबसे बड़े डेवलपर कांफ्रेंस गूगल आईओ-2025 में अपने प्रोडक्ट से जुड़े अपडेट पेश किए। इसमें सबसे प्रमुख सर्च इंजन गूगल में एआई मोड को पेश किया गया है। इसके तहत अब यूजर्स एआई के जरिये जीमेल में जवाब दे सकेंगे। यह सर्विस अमेरिकी यूजर्स के लिए मंगलवार से ही उपलब्ध हो गई है।

अन्य देशों के यूजर्स लिए यह सेवाएं जल्द शुरू की जाएंगी। गूगल डेवलपर कॉन्फ्रेंस जिसे गूगल आईओ भी कहा जाता है, हर साल मई-जून में आयोजित होती है। इस इवेंट के जरिए गूगल अपने सॉफ्टवेयर अपडेट्स के बारे में दुनिया की बताती है। हर साल नए एंड्रॉयड को इस इवेंट में पेश किया जाता है। इस बार एंड्रॉयड 16 की बारी है।

गूगल एआई प्रो और गूगल एआई अल्ट्रा प्लान लांच

गूगल ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए दो प्लान गूगल एआई प्रो और गूगल एआई अल्ट्रा लॉन्च किया है। प्रो प्लान 20 डॉलर प्रतिमाह से शुरू होता है। जबकि अल्ट्रा प्लान 250 डॉलर प्रतिमाह का है। इन प्लान्स पर यूजर्स को एआई फीचर्स मिलेंगे। साथ ही क्लाउड स्टोरेज दिया जाएगा। अभी यह अमेरिकी यूजर्स के लिए है।

अमेरिका और भारत में हो रहा एआई जेमिनी सबसे ज्यादा इस्तेमाल

कॉन्फ्रेंस की शुरूआत गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने वक्तव्य से किया। उन्होंने कहा कि एआई जेमिनी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल अमेरिका और भारत में ही हो रहा है। यह दोनों उनके लिए सबसे बड़े मार्केट हैं, जहां इसके इस्तेमाल में 10 गुना की तेजी देखी गई है। उन्होंने गूगल के एआई जेमिनी से जुड़े कुछ अहम सेवाओं के बारे में घोषणा भी की।