गूगल ने की कई नए अपडेट्स की घोषणा
Google (आज समाज) नई दिल्ली: अब गूगल पीडीएफ फाइल को भी पढ़ सकेंगा। गूगल पीडीएफ फाइल को स्कैन करके यूजर्स के सवालों का जवाब भी देगा। इसके लिए गूगल ने अपने AI Mode in Search में कई नए अपडेट्स की घोषणा की है। यह फीचर्स फिलहाल अमेरिका और भारत में सीमित यूजर्स के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

18 साल से अधिक उम्र के अंग्रेजी भाषी यूजर्स के लिए उपलब्ध है फीचर

अब यूजर्स अपने Android, iPhone और डेस्कटॉप ब्राउजर पर PDF फाइल्स को अपलोड कर सकते हैं। जैसे कि लेक्चर स्लाइड्स या रिपोर्ट्स और उनसे संबंधित सवाल पूछ सकते हैं। AI Mode उस फाइल को स्कैन करेगा, वेब से जुड़ी उपयोगी जानकारियां खींचेगा और विश्वसनीय लिंक के जरिए यूजर को संबंधित टॉपिक पर और रिसर्च करने का विकल्प देगा। यह फीचर फिलहाल 18 साल से अधिक उम्र के अंग्रेजी भाषी यूजर्स के लिए उपलब्ध है।