आरबीआई अक्टूबर से लेकर आ रहा है नया नियम, उपभोक्ताओं को होगा फायदा, चेक क्लीयर होने में अभी दो दिन लगते हैं

Business News Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : बैंक उपभोक्ताओं को रकम निकासी के लिए ज्यादा सुविधा देते हुए आरबीआई ने एक नई और अहम घोषणा की है जोकि पूरे देश में जल्द लागू हो जाएगी। इसके लागू होने से बैंक उपभोक्ताओं को विशेष सुविधा और लाभ मिलेगा। आरबीआई की यह योजना बैंक में उपभोक्ताओं द्वारा लगाए गए चेक संबंधी है।

यह चेक जहां पहले करीब दो दिन में क्लीयर होते थी वहीं नई योजना शुरू हो जाने के बाद यह मात्र चार से पांच घंटे की अवधि में क्लीयर हो जाएंगे। जिससे उपभोक्ताओं को विशेष लाभ मिलेगा। आरबीआई चेक क्लियरेंस सिस्टम नई सुविधा इसी साल 4 अक्टूबर से प्रचलन में आ जाएगी। जिससे कुछ ही घंटों में चेक प्रोसेस होकर खाते में रुपए आ जाएंगे। अभी चेक क्लियर होने में कम से कम 2 दिन तक का समय लगता है।

इस तरह काम करेगी नई प्रणाली

आरबीआई द्वारा 4 अक्टूबर से देश भर के बैंकों में लागू हो रहे सिस्टम को ‘कंटीन्युअस क्लियरिंग एंड सेटलमेंट’ कहा जा रहा है। इसके लागू होने के बाद बैंक चेक को स्कैन करेंगे, प्रेजेंट करेंगे और कुछ ही घंटों में पास कर देंगे। ये सारा काम बैंक के कामकाजी घंटों में हो जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि अगर आप सुबह चेक जमा करते हैं, तो उसी दिन दोपहर या शाम तक पैसा आपके अकाउंट में आ सकता है। ये बदलाव चेक ट्रंकेशन सिस्टम को और तेज करने के लिए है।

चेक की बनाई जाएगी डिजिटल इमेज

नए सिस्टम के अनुसार चेक की फिजिकल कॉपी इधर-उधर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चेक को स्कैन करके उसकी डिजिटल इमेज बनाई जाएगी और वो इमेज बैंक से बैंक तक जाएगी। जिसके बाद चेक क्लीयर हो जाएगा। इस प्रोसेस में बैंक को महज चार से पांच घंटे का समय लगेगा। आरबीआई ने जो नियम बनाया है उसके लिए बैंक उपभोक्ता से किसी तरह का कोई नया चार्ज लगेगा। आरबीआई का फोकस बस प्रोसेस को तेज और आसान करना है। बैंकों को भी इस नए सिस्टम को अपनाने के लिए तैयार रहना होगा।

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : बीता सप्ताह इन कंपनियों के लिए रहा फायदेमंद