गुरुवार नहाने उतरे थे चार किशोर, चारों डूबे, दो के शव बरामद

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : हर साल प्रशासन लोगों को गर्मी के सीजन के दौरान नहरों और तालाबों से दूर रहने की चेतावनी देता है। लेकिन फिर भी बहुत सारे लोग प्रशासन की इस चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए गर्मी से राहत पाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं। ऐसा ही कुछ गुरुवार सुबह उस समय हुआ जब बवाना की मुनक नहर में गर्मी से राहत पाने के लिए चार किशोर उतर गए। नहर में पानी तेज होने और गहराई ज्यादा होने के चलते ये चारों किशोर डूब गए। हालांकि इनमें से दो के शव गुरुवार को ही बरामद कर लिए गए लेकिन दो किशोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। संभावना यह जताई जा रही है कि पानी की तेज गति के चलते ये पानी के बहाव के साथ कहीं आगे चले गए हैं।

ये किशोर उतरे थे नहाने के लिए

बवाना की मुनक नहर में गुरुवार सुबह नहाने गए दो भाइयों समेत चार किशोर डूब गए। गोताखोरों के तलाशी अभियान में आधे घंटे के बाद लोनी निवासी समद (13) व सुहैल (13) के शव बरामद कर लिए गए, जबकि लोनी के ही दो सगे भाइयों जावेद (18) और शावेज खान की तलाश की जा रही है। एक-दूसरे को बचाने के क्रम में सभी डूब गए। पुलिस के अनुसार, समद के पिता अब्बास ने बताया कि वह कटेवरा स्थित गोशाला में काम करते हैं। सभी गोशाला में ही रहते हैं। बृहस्पतिवार सुबह समद अन्य लड़कों के साथ खेतों से मवेशियों के लिए चारा लाने गया था। गर्मी के कारण सभी नहर में नहाने लगे।

इस तरह हुए हादसे का शिकार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दौरान एक नाबालिग डूबने लगा। उसे बचाने के क्रम में सभी गहरे पानी में चले गए। परिजनों ने करीब 12:15 बजे पुलिस को हादसे की जानकारी दी। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने बताया कि दोनों भाइयों का पता लगाने के लिए बोट क्लब व एनडीआरएफ की टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं। उधर, पीड़ित परिजनों का कहना है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस व दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए, लेकिन गोताखोर व एनडीआरएफ के नहीं पहुंचने से तलाशी अभियान देर से शुरू हुआ। जावेद के पिता वकील ने आरोप लगाया कि हादसे के करीब डेढ़ घंटे बाद बोट क्लब के पांच गोताखोर मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में आज से दो दिन बारिश के आसार