कहा, प्रदेश सरकार नशे को जड़ से समाप्त करने को वचनबद्ध
Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक बार फिर से प्रदेश से नशे को जड़ से समाप्त करने की प्रतिबद्धता को दोहराया है। मान ने कहा है कि प्रदेश की पिछली सरकारों ने नशा व नशा तस्करों को संरक्षण दिया। जिसका खामियाजा पंजाब की युवा पीढ़ी व उनके परिजन भुगत रहे हैं। मान ने कहा कि जब से उसनकी सरकार ने सत्ता संभाली है तभी से नशा व नशा तस्करों के खिलाफ प्रदेश सरकार का राज्य व्यापी अभियान जारी है। मान ने कहा कि जिन नेताओं ने नशे के कारोबार को संरक्षण दिया था। उन्हें पहले ही जेल के पीछे डाला जा चुका है
सरकारी गाड़ियों में नशा सप्लाई करते थे
मान ने कहा कि ये नेता न केवल राज्यभर में नशे के व्यापार को बढ़ावा देते थे, बल्कि यह भी सुनने में आया है कि वे अपनी सरकारी गाड़ियों में भी नशा बेचते/सप्लाई करते थे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पहले किसी ने भी इन रसूखदार नेताओं को गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं दिखाई, पर उनकी सरकार ने ऐसा करके दिखाया है और अब उन्हें अपने पापों की कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि यह हैरानी की बात है कि जब उक्त अकाली नेता को गिरफ्तार किया गया तो विपक्षी राजनीतिक दलों के बीच अपवित्र गठजोड़ का पदार्फाश हुआ, जिन्होंने मानवाधिकारों के उल्लंघन का शोर मचाकर आरोपी के लिए विशेष सेल और सुविधाओं की मांग करने की कोशिश की।
प्रदेश पुलिस निभा रही सराहनीय भूमिका
पंजाब सरकार द्वारा एक मार्च 2025 से शुरू किए गए युद्ध नशे विरुद्ध अभियान के तहत प्रदेश पुलिस लगातार कठोर कार्रवाई करते हुए नशा सप्लाई की चेन को तोड़ रही है। यह जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि बीते आठ माह में पंजाब पुलिस ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए 23,164 एफआईआर दर्ज कर 34,727 नशा तस्करों को 1512 किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में रोजाना एक साथ अभियान चला रही है। उल्लेखनीय है कि पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को विशेष निर्देश दिए हैं। साथ ही पंजाब सरकार ने नशों के खिलाफ इस जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया है।
आठ माह में इतने नशीले पदार्थ बरामद किए
1512 किलोग्राम हेरोइन की बरामदगी के अलावा पंजाब पुलिस ने अब तक 533 किलो अफीम, 260 क्विंटल भूक्की, 35 किलो चरस, 523 किलो गांजा, 15 किलो आईसीई, 39 लाख नशीली गोलियां/कैप्सूल और 13.45 करोड़ रुपये की ड्रग मनी भी जब्त की है। युद्ध नशों विरुद्ध अभियान के 245वें दिन पंजाब पुलिस ने 43 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4.6 किलो हेरोइन, 298 नशीली गोलियां और 12,700 रुपये की ड्रग मनी बरामद की है।
ये भी पढ़ें : Chandigarh Crime News : अत्याधुनिक पिस्तौल सहित दो अपराधी काबू