हाई लेवल बैठक में सीएम ने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए हाई लेवल बैठक बुलाई। बैठक में पंजाब डीजीपी गौरव यादव सहित पुलिस के अन्य आलाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान सीएम ने बीते दिनों अमृतसर श्री दरबार साहिब को मिल रही धमकियों बारे डीजीपी से रिपोर्ट मांगी। इसके साथ ही राज्य भर में पुलिस को हाई अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए।

डीजीपी ने सीएम के सामने रिपोर्ट की पेश

इस दौरान डीजीपी ने इन ई मेल के जरिये आई धमकियों के बाद की कार्रवाई को लेकर सीएम को रिपोर्ट पेश की। सीएम ने डीजीपी को राज्य की आतंरिक सुरक्षा को लेकर पुख्ता बंदोबस्त करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही सीएम ने बॉर्डर बेल्ट में पुलिस को चौंकना रहने के लिए कहा है, ताकि किसी भी सूरत में राज्य में शांति का माहौल न बिगड़ सके। बैठक के दौरान सीएम ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, साइबर क्राइम, लॉ एंड आॅर्डर और ट्रैफिक को लेकर विभागों के स्पेशल डीजीपी से चल रहे कार्यों की रिपोर्ट ली।

सुरक्षा एजेंसियां और पंजाब पुलिस पूरी तरह मुस्तैद

बैठक के बाद सीएम मान ने अपने एक्स पर इस हाईलेवल मीटिंग के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि धमकी को लेकर आई ईमेल के कनेक्शन का पुलिस पता लगा रही है। पंजाब की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं होने देंगे। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि सुरक्षा एजेंसियां और पंजाब पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हैं। उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की वे अफवाहों से सावधान रहें।

सभी धर्मों के धार्मिक स्थल पवित्र और पूजनीय हैं। सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। देश और समाज विरोधी ताकतों से पूरी सख्ती से निपटा जाएगा। सीएम ने डीजीपी गौरव यादव को पंजाब के सभी धार्मिक स्थलों, मुख्य बाजारों, सरकारी कार्यालयों और सावर्जनिक स्थलों पर जहां लोगों की आवाजाही जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मल्टी प्लेक्स और स्थलों पर पुलिस की नफरी बढ़ाने और मुस्तैदी के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर में हथियारों की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार