जम्मू इंटेलिजेंस की टीम भी करेंगी ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ
Jyoti Malhotra (आज समाज) चंडीगढ़: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से एनआईए पूछताछ करेंगी। गत दिवस ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ करने हिसार पहुंची एनआईए की टीम उसे अपने साथ चंडीगढ़ ले गई। यहां पर एनआईए ज्योति से टेरर लिंक को लेकर पूछताछ करेंगी। इसके अलावा जम्मू इंटेलिजेंस भी यूट्यूबर से पूछताछ करेगी।
वहीं रविवार रात को भी हिसार पुलिस ज्योति के घर पहुंची थी। वहां छानबीन कर कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं। ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया है कि पुलिस कपड़े और ज्योति का सामान ले गई। इससे पहले यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिया गया। उसके 1.39 लाख फॉलोअर्स थे। रविवार, 18 मई की रात को भी
पहलगाम हमले से पहले कश्मीर गई थी ज्योति
हिसार पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि ज्योति पहलगाम हमले से पहले कश्मीर गई थी। वह पहलगाम, गुलमर्ग, डल लेक, लद्दाख की पैंगॉन्ग लेक तक गई थी। पैंगॉन्ग चीन से लगी लाइन आॅफ एक्चुअल कंट्रोल से सटा हुआ है। उसने अपने यूट्यूब चैनल पर इन जगहों के वीडियो शेयर किए हैं।
दिल्ली जाने की बात कहकर घर से जाती थी ज्योति
यूट्यूबर ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा है कि उन्हें कुछ नहीं पता। उन्होंने कहा कि ज्योति कहकर जाती थी कि मैं दिल्ली जा रही हूं। कश्मीर और पाकिस्तान जाने के बारे में उसने कभी कुछ नहीं बताया। हमारे घर पर बेटी का कोई दोस्त भी कभी नहीं आया। कल रात पुलिस उसे लेकर घर आई थी। पुलिस ने घर खंगाला और ज्योति के कपड़े व सामान लेकर 15 मिनट में चली गई। हमसे न पुलिस ने बात की और न ज्योति से हमारी बात हुई।