NIA Announces Rewards: बीजेपी युवा मोर्चा जिला सचिव प्रवीण नेट्टारू के हत्यारों की सूचना पर पांच लाख का ईनाम

0
265
NIA Announces Rewards

आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली, (NIA Announces Rewards): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सचिव प्रवीण नेट्टारू के हत्यारों, पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्य कोडजे मोहम्मद शेरिफ और मसूद के ए को पकड़ने के लिए पांच-पांच लाख रुपए के ईनाम का ऐलान किया है। कोडजे मोहम्मद शेरिफ 53 और मसूद के ए की उम्र 40 साल है।

प्रवीण नेट्टारू को उतारा है मौत के घाट

शेरिफ और मसूद ने पिछले साल 26 जुलाई को कर्नाटक में कन्नड़ जिले के बेल्लारी में धारदार हथियार से प्रवीण नेट्टारू की हत्या कर दी थी। समाज के लोगों के बीच आतंक फैलाने के मकसद से उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। हत्या के बाद से दोनों आरोपी एनआईए की पकड़ से अब भी फरार चल रहे हैं।

गुप्त रखी जाएगी सूूचना देने वालों की पहचान

एनआईए का कहना है कि पीएफआई के दोनों ही सदस्यों की सूचना देने वालों लोगों की पहचान को पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। उन्हें किसी समस्या से नहीं गुजरना पड़ेगा। जांच एजेंसी कहा कि जानकारी रखने वाले लोग एनआईए के कार्यायल सर एम विश्वेश्वरैया केंद्रीय सदना, डोम्लुर, बेंगलुरु- 560071 पर संपर्क कर सकते हैं। कार्यालय आठवीं मंजिल पर है। वे इन नंबरों पर-080 29510900 या 8904241100 पर कॉल भी कर सकते हैं।

पोल्ट्री व्यवसाय चलाते थे प्रवीण नेट्टारू

26 जुलाई 2022 की देर शाम बाइक पर आए हत्यारों ने बेल्लारी में पोल्ट्री व्यवसाय चलाने वाले प्रवीण नेट्टारू पर उस समय हमला कर दिया था जब वह काम से घर लौट रहे थे। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। वारदात के बाद नेट्टारू को अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। जांच की जिम्मेदारी एनआईए को स्थानांतरित कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें : Himachal Weather: शिमला-मनाली में भारी बर्फबारी, मनाली-लेह एनएच बंद

ये भी पढ़ें :  PM Modi Address Rozgar Mela: पीएम मोदी ने भर्ती अभियान रोजगार मेला के तहत 71,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE