केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टोल प्लाजा पर नियमानुसार कार्रवाई का दिया भरोसा
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र के गांव थाना में बने टोल-प्लाजा को हटाने को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा दिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से इस बारे में कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल को पत्र भी भेजा गया है। पत्र में कहा गया है कि उनका विभाग नियमों का आॅब्जर्व कर रहा है। उसके बाद इस मांग पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एनएचएआई के अधिकारियों को मौके का जायजा लेने के आदेश दिए गए हैं। इस रिपोर्ट आने के बाद आगे एक्शन लिया जाएगा।

गौरतलब है कि हिसार-चंडीगढ़ हाईवे (एनएच-152) पर गांव थाना में बने टोल प्लाजा को हटाने की मांग को लेकर सांसद नवीन जिंदल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजा था। पत्र के माध्यम से सांसद जिंदल ने अवगत कराया था कि मार्च 2022 में संसद सत्र के दौरान उन्होंने घोषणा की थी कि 60 किलोमीटर के दायरे में सिर्फ 1 ही टोल प्लाजा रहेगा। यदि निर्धारित रेंज में दूसरा टोल प्लाजा होगा तो उसे हटाया जाएगा।

दोनों टोल प्लाजा के बीच की दूरी 45 किलोमीटर

पत्र के माध्यम से सांसद ने कहा था कि अंबाला-हिसार हाईवे पर गांव थाना और इस्माइलाबाद से आगे गांव सैनी माजरा (अंबाला) के निकट 2 टोल प्लाजा हैं। दोनों की आपस में दूरी करीब 45 किलोमीटर है। जिला कैथल के लोगों को अंबाला की तरफ जाना हो तो उन्हें 2 जगह टोल देना पड़ता है। थाना टोल प्लाजा पर आने-जाने के 135 रुपए और सैनी माजरा में भी करीब इतना ही टोल देना पड़ता है।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब के पानी की रक्षा के लिए पंजाब सरकार उठाएगी हर कदम

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज फिर होगी बारिश