कंपनी का उद्देश्य यूजर्स पासवर्ड-रहित दुनिया की ओर बढ़ें
Microsoft Eliminates Passwords (आज समाज) नई दिल्ली: अब नए माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट्स बिना पासवर्ड के बनाए जाएंगे। इस बारे में कंपनी ने अधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है। कंपनी का कहना कि अब समय आ गया है यूजर्स पासवर्ड-रहित दुनिया की ओर बढ़ें और Passkeys, फेस आईडी, फिंगरप्रिंट आॅथेंटिकेशन या सिक्योरिटी कीज जैसे आधुनिक और सुरक्षित विकल्पों का उपयोग करें।
सुरक्षा और उपयोगिता के लिहाज से कमजोर साबित हो रह पासवर्ड्स
माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि पासवर्ड्स आज के समय में सुरक्षा और उपयोगिता दोनों के लिहाज से कमजोर साबित हो रहे हैं। पासवर्ड्स को आसानी से फिशिंग, ब्रूट फोर्स अटैक और ह्यूमन एरर से तोड़ा जा सकता है। कंपनी ने बताया कि हर सेकंड करीब 7,000 पासवर्ड-बेस्ड साइबर अटैक होते हैं, जो 2023 की तुलना में दोगुने हो चुके हैं। इसीलिए माइक्रोसॉफ्ट अब चाहता है कि यूजर्स पासकीज जैसे विकल्प अपनाएं, जो अधिक सुरक्षित और तेज हैं।
Passkey क्या है?
माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया नया साइन-इन इंटरफेस
ये भी पढ़ें : जानिए क्यों वाशिंग मशीन की क्षमता को केजी में मापते हैं