- जिला पार्षद ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
आज समाज नेटवर्क, सतनाली:
New Borewell Digging Work Started: कस्बा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए पेयजल की उचित व्यवस्था हेतु नए बोरवेल खुदाई कार्य का शुभारंभ जिला पार्षद बाबा वचनाई नाथ द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने बोरवेल खुदाई कार्य के लिए भूमि पूजन व पूजा अर्चना की।
नए बोरवेल खुदाई कार्य का शुभारंभ
बाबा वचनाई नाथ ने कहा कि स्कूल परिसर में विद्यार्थियों के पीने के पानी की समस्या बनी हुई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए यहां नए बोरवेल खुदाई कार्य का शुभारंभ किया गया है। नया बोर बनने के बाद पीने के पानी की समस्या नहीं रहेगी। इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण भी किया तथा आमजन को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए आगे आने का आह्वान किया।
अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए New Borewell Digging Work Started
उन्होंने कहा कि मानसून सीजन चल रहा है तथा ऐसे में अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए ताकि पर्यावरण संतुलन बना रह सके। ध्यान रहे कि बाबा वचनाई नाथ इसी स्कूल के छात्र रहे है तथा उन्होंने यहां से शिक्षा प्राप्त की है। बाबा वचनाई नाथ ने स्कूल में अपने शिक्षण काल की यादें भी ताजा की। इस मौके पर दीवान सिंह शेखावत, मा. हरि सिंह, मुरारी लाल शर्मा पथरवा, मा. ओमप्रकाश डागर, मा. तुलसीराम, मा. जय सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई