आपकी बायोलॉजिकल उम्र बताने का दावा करता है टूल
FaceAge (आज समाज) नई दिल्ली: एक नया AI टूल सामने आया है जिसका नाम FaceAge है। यह टूल केवल एक सेल्फी के आधार पर आपकी बायोलॉजिकल उम्र (जैविक उम्र) बताने का दावा करता है, जिससे डॉक्टर आपकी सेहत की बेहतर जानकारी पा सकते हैं। इसे अमेरिका के Mass General Brigham के शोधकर्ताओं ने विकसित किया है और इसका शोधपत्र 8 मई 2025 को Lancet डिजिटल हेल्थ में प्रकाशित हुआ है।

FaceAge एक डीप लर्निंग एल्गोरिदम पर आधारित है, जो किसी व्यक्ति की फोटो देखकर उसकी बायोलॉजिकल उम्र यानी असल शारीरिक अवस्था का अनुमान लगाता है, न कि उसकी जन्मतिथि के हिसाब से उम्र (क्रोनोलॉजिकल ऐज)। इसका उद्देश्य डॉक्टरों को यह समझने में मदद करना है कि मरीज कितना स्वस्थ है और किस प्रकार का इलाज उसे दिया जा सकता है।

6,200 कैंसर मरीजों की तस्वीरों पर किया गया टेस्ट

FaceAge को 6,200 कैंसर मरीजों की तस्वीरों पर टेस्ट किया गया, जो इलाज से पहले ली गई थीं। AI ने पाया कि इन मरीजों की बायोलॉजिकल उम्र औसतन 5 साल ज्यादा थी। एक टेस्ट में जब डॉक्टरों ने केवल फोटो देखकर अनुमान लगाया कि मरीज 6 महीने में जीवित रहेगा या नहीं, तो वे 61% मामलों में सही निकले। जब फोटो के साथ मेडिकल डेटा लिया गया, तो सटीकता 73% हुई।