• 450 से ज्यादा स्थानों पर बनाए गए है रजिस्ट्रेशन सेंटर

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Network of Introduction Conference Ready: अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा द्वारा आगामी सात सितंबर को जींद के महाराजा अग्रसेन स्कूल में उत्तर भारत का ऐतिहासिक विवाह योग्य अग्रवाल युवक व युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रजा है। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन को लेकर पूरे उत्तर भारत में नेटवर्क तैयार किया गया है।

450 से ज्यादा स्थानों पर रजिस्ट्रेशन सेंटर

उत्तर भारत में कुल 450 से ज्यादा स्थानों पर रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाए गए हैं। परिचय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विवाह योग्य अग्रवाल युवक व युवतियों का परिचय करवाना, समाज में रिश्तों के संजाल को मजबूत करना,  सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना और नई पीढ़ी को एक मजबूत वैवाहिक मंच उपलब्ध करवाना है। गोयल ने बताया कि सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए पूरे उत्तर भारत में एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया गया है। जहां हरियाणा में करीबन 300 स्थानों पर रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाए गए हैं वहीं उत्तर भारत के अन्य राज्यों में 150 से ज्यादा स्थानों पर ये सेंटर बनाए गए हैं।

रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध

इस प्रकार पूरे उत्तर भारत में कुल 450 से ज्यादा स्थानों पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। हरियाणा में तो हर जिले, हर विधानसभा क्षेत्र और हर मंडी व कस्बे में  रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है। गोयल ने बताया कि यह सम्मेलन आज तक का सबसे बड़ा सम्मेलन होगा। सम्मेलन में हजारों अग्र बंधुओं की उपस्थिति में संैकड़ों विवाह योग्य प्रत्याशी अपने जीवनसाथी का चयन करेंगे। इस सम्मेलन में देश व प्रदेश के अनेक राष्ट्रीय अग्रवाल नेता मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

परिचय सम्मेलन की जरूरत Network of Introduction Conference Ready

उन्होंने कहा कि परिचय सम्मेलन आज के समय की जरूरत बन कर रह गया है। यह न केवल जीवन साथी चयन की प्रक्रिया को सरलए गरिमापूर्ण और पारदर्शी बनाता है बल्कि समाज को संगठित भी करता है। रामधन जैन व सावर गर्ग ने कहा कि आज हमारे समाज में बहनो की उम्र 30, 35 साल से पार हो गई है लेकिन उनके हाथों में अभी तक मेहंदी नहीं लगी है। ऐसी बहनों के रिश्ते समय पर हो जाने चाहिए थे लेकिन बिचौलिये पन की भूमिका नगारा होने के कारण उन बहनों के रिश्ते नहीं हो पाए। यही स्थिति हमारे भाईयों के साथ भी है।

मनपसंद रिश्ता मिलने में आसानी Network of Introduction Conference Ready

ऐसे हालात में परिचय सम्मेलन समाज की जरूरत बन गया है। सम्मेलन से जहां मनपसंद रिश्ता मिलने में आसानी हो जाती है वहीं दहेज प्रथा जैसी बीमारी को रोकने में भी आसानी होती है। इस सम्मेलन में भाग लेकर लड़का व लड़की ढूंढने से लेकर देखा दिखाई तक बहुत सारी परेशानियों से बचा जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में