संसद सुरक्षा केस में 18 महीने बाद जेल से बाहर आएंगी नीलम
Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद की रहने वाली नीलम आजाद को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। नीमल जींद के गांव घासो की रहने वाली है। वह करीब 18 महीने से संसद सुरक्षा केस में जेल में बंद थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को संसद सुरक्षा को खतरे में डालने के मामले में नीलम आजाद और महेश कुमावत को जमानत दी है। इससे पहले उनकी जमानत याचिकाएं ट्रायल कोर्ट ने खारिज कर दी थीं। न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद और न्यायमूर्ति हरीश वैद्यनाथन शंकर की खंडपीठ ने जमानत आदेश के तहत सख्त शर्तें लगाई हैं।

दिल्ली छोड़ने, मीडियो को इंटरव्यू देने व सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर पाबंदी

नीलम आजाद और उसके एक साथी को शर्तों के साथ 50 हजार के मुचलके पर जमानत पर रिहा किया गया है। कोर्ट के आदेश हैं कि इस दौरान वह दिल्ली नहीं छोड़ेगी। मीडिया को इंटरव्यू नहीं देगी और सोशल मीडिया पर किसी तरह की पोस्ट नहीं करेगी। इसके अतिरिक्त, कोर्ट ने दोनों व्यक्तियों को प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 10 बजे संबंधित पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है। शर्तों के चलते नीलम हरियाणा में अपने घर नहीं आ सकेगी।

संसद में पीली गैस छोड़ की थी नारेबाजी

गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2023 को संसद की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। साल 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी के दिन लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सागर शर्मा और मनोरंजन डी दर्शक दीर्घा से नीचे सदन में कूद गए थे।

उन्होंने सदन में पीली गैस छोड़ी और नारेबाजी की थी। लोकसभा में मौजूद सांसदों ने उन्हें काबू किया था। वहीं, दो अन्य आरोपियों अमोल शिंदे और नीलम आजाद ने संसद परिसर के बाहर रंगीन गैस का स्प्रे किया था और नारेबाजी की थी। तभी से आरोपी पुलिस की गिरफ्त में थे।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बीपीएल परिवारों को 100 रुपए में मिलेगा 2 लीटर सरसों का तेल

ये भी पढ़ें : अंबाला में आत्मदाह कर रही महिला सरपंच गिरफ्तार