• ‘भारत माता की जय’ और ‘हर-हर महादेव के नारे’ लगाए

PM Addressed NDA Meeting, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) संसदीय दल की बैठक में आपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा की विपक्ष की मांग को लेकर विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, विपक्ष ने भारतीय सशस्त्र बलों के आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए आपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग करके खुद ही अपनी फजीहत करवा ली है।

बिहार वोटर वेरिफिकेशन के विरोध को लेकर भी साधा निशाना

बिहार वोटर वेरिफिकेशन के विरोध को लेकर भी पीएम ने विपक्ष पर हमला बोला। संसद में चल रहे गतिरोध के बीच संसद पुस्तकालय भवन (Parliament Library Building) में आयोजित बैठक में आपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव भी पास किया गया। इसके अलावा एनडीए सांसदों ने आपरेशन सिंदूर व आपरेशन महादेव की कामयाबी पर प्रधामनंत्री मोदी को सम्मानित किया। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोदी को हार पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान सांसदों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘हर-हर महादेव के नारे लगाए।

अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने में विपक्ष माहिर

प्रधानमंत्री ने कहा, विपक्ष पार्टियों ने आपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग करके अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मार ली है। विपक्ष अपने पैर पर स्वयं कुल्हाड़ी मार रहा है और ऐसे कामों में वह माहिर है। उन्होंने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध-प्रदर्शन को लेकर कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है और देशवासी यह सब देख रहे हैं।

अभियान की सफलता पर प्रस्ताव पारित

आपरेशन सिंदूर की सफलता पर पारित प्रस्ताव में कहा गया कि सैन्य शक्ति और मजबूत नेतृत्व के जरिए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए बर्बर आतंकी हमले में मारे गए लोगों के साथ न्याय हुआ है। पीएम मोदी ने कहा, भारत आतंकवाद को न कभी माफ करता है और न की इस बुराई को भूलता है। उन्होंने अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि वह अब सबसे लंबे समय तक इस पद पर सेवा देने वाले केंद्रीय गृह मंत्री हैं।

आतंकियों ने कर दी थी 26 लोगों की हत्या

बता दें कि पहलगाम में आतंकियों ने इसी वर्ष 22 अप्रैल को 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ आपरेशन सिंदूर चलाया और 7 से 10 मई के बीच आतंकियों के 9 ठिकानों को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में ध्वस्त कर दिया थी।

ये भी पढ़ें : NDA Meeting Update: आपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए पीएम मोदी सम्मानित