Uproar in Ladies ward of the hospital after drinking country liquor of Corona patients in Jalgaon: जलगांव में कोरोना मरीजो का देशी शराब पीकर अस्पताल के लेडीज वार्ड में हंगामा

0
386
अभिषेक शर्मा मुंबई । जलगांव के सरकारी इंजीनियरींग कॉलेज के होस्टल में बने कोविड सेंटर से बाहर जाकर देशी शराब पीकर कॉलेज में बने कोविड सेंटर में आकर लेडीज वार्ड में जमकर हंगामा करने का मामला सामने आने से हड़कम्प मच गया है.  इतना ही नही जब ये सारा तमाशा वहां हो रहा था तभी वहां जलगांव की मेयर भारती सोनवणे और उनके पार्षद पति कैलाश सोनवणे भी वहां पहुचे हुए थे.फिर क्या सुरक्षा गार्ड ने इन दोनों कोरोना मरीजो की सारी हकीगत मेयर और उनके पति को बताई तत्काल मेयर ने उन्हें बुला कर उनके सामान की जांच कराई तो उनके पास से 4 देशी शराब की बोतले मिली चुंकी वे कोरोना ग्रस्त होने से उनके समीप कोई जा नही सकता था इसीलिए उन्हें तुरंत डांटकर इंजीनियरींग कॉलेज के कोविड सेंटर से निकालकर सिव्हील अस्पताल में भेजा गया.
हद तो यह है कि दोनो पोझीटिव्ह पेशंट
 कोविड सेंटर से बाहर आकर अपनी रिक्शा में बैठकर शराब की दुकान जाते है वहा कही आस पास बैठकर शराब पीते है और फिर वापस कॉलेज के कोविड सेंटर में आते है आगे की जांच में उनके ऑटो रिक्शा में से भी देशी शराब की बोतल मिली है अब सवाल ये उठ खड़ा हुआ है की इन दोनों ने बाहर आकर कितने लोगों को कोरोना ग्रस्त किया होंगा। ये काफ़ी गम्भीर मामला है. फिलहाल उन दोनों पोझीटिव्ह पेशंट को सिव्हील अस्पताल भेज दिया गया है. उनकी पुलिस में शिकायत मेयर ने की है।
SHARE