Rajasthan Earthquake: राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता इतनी

0
182
Rajasthan Earthquake
राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

आज समाज डिजिटल, (Rajasthan Earthquake): राजस्थान के बीकानेर जिले में आज सुबह भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, सुबह लगभग 6.30 बजे महसूस किए गए। और रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है। फिलहाल इससे किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। एनसीएस के अनुसार सुबह लगभग 2 बजकर 18 मिनट पर भूकंप आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई।

एनजीआरआई के मुख्य वैज्ञानिक ने खतरे से चेताया

हैदराबाद स्थित नेशनल जियो फिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनजीआरआई) के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. पूर्णचंद्र राव ने कहा है कि हिमालय क्षेत्र में जल्द बड़ा भूकंप आ सकता है और इसकी तीव्रता काफी ज्यादा हो सकती है, जो क्षेत्र में भारी तबाही ला सकती है।

हर साल 5 सेंटीमीटर तक खिसक रही भारतीय प्लेट्स

डॉ. पूर्णचंद्र राव का कहना है कि धरती की परत कई प्लेट्स से मिलकर बनी है और इन प्लेट्स में लगातार विचलन होने के चलते भूकंप आते हैं। भारतीय प्लेट्स हर साल पांच सेंटीमीटर तक खिसक रही हैं और इसके कारण हिमालय क्षेत्र में भारी भूकंप आने की संभावना है।

हिमाचल, उत्तराखंड व नेपाल के पश्चिमी में 8 की तीव्रता से आ सकता है जलजला

एनजीआरआई के मुख्य वैज्ञानिक के अनुसार हिमाचल प्रदेश व नेपाल के पश्चिमी हिस्से और उत्तराखंड में भूकंप आने की संभावना है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता आठ रह सकती है। डॉ. पूर्णचंद्र राव का यह भी कहना है कि कि संरचनाओं को मजबूत करके जानमाल के नुकसान को कम किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : PM Modi Karnataka Visit: सबके प्रयास और सबकी भागीदारी से आगे बढ़ रहा देश : प्रधानमंत्री

SHARE