NEET Counselling 2021 यूजी पीजी कोर्स की सीटों पर कहां होगी नीट काउंसिलिंग, देखें यहां

0
506
NEET Counselling 2021

NEET Counselling 2021

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

NEET Counselling 2021 नीट काउंसिलिंग 2021 के लिए गाइडलाइंस और सीटों की जानकारी आ गई है। इसमें एमबीबीएस, बीडीएस, एमडी, एमएस समेत मेडिकल के सभी कोर्सों में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। एमसीसी ने अपने नोटिफिकेशन में बताया है कि नीट यूजी काउंसिलिंग, नीट पीजी काउंसलिंग और नीट सुपर स्पेशलिटी काउंसलिंग में कहां कितनी सीटें खाली हैं।

Also Read: Municipal Elections Latest Update केएमसी चुनाव में टीएमसी का डंका, 134 सीटों पर कब्जा, बुरी तरह हारी भाजपा

गौरतलब है कि सभी राज्यों में 15-15 फीसदी एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर काउंसिलिंग होनी है। जबकि जम्मू-कश्मीर की भागीदारी राज्य की ओर से दी जाने वाली सीटों की संख्या पर निर्भर करेगी। वहीं सभी राज्यों की 50 फीसदी मेडिकल सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसिलिंग होगी। नीट यूजी, नीट पीजी और नीट एसएस के लिए डीटेल सीट मैट्रिक्स बाद में एमसीसी की वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी।

नीट यूजी कोर्स में काउंसिलिंग NEET Counselling 2021

  • देश के सभी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में एमबीबीएस की 100 फीसदी सीटों के लिए काउंसलिंग होगी।
  • बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की एमबीबीएस और बीडीएस की 100 फीसदी सीटों के लिए काउंसिलिंग होगी।
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 100 फीसदी सीटों के लिए काउंसिलिंग होगी।
  • पुडुचेरी और कराइकल में जिपमर की 100 फीसदी सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसिलिंग होगी।
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी, इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, वीएमएमसी, एबीवीआईएमएस, ईएसआईसी डेंटल में 85 फीसदी आॅल इंडिया कोटा सीट्स के लिए काउंसिलिंग होगी।
  • कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ईएसआईसी की 15 फीसदी आईपी कोटा सीट्स के लिए काउंसिलिंग होगी।

नीट पीजी कोर्स में काउंसिलिंग  NEET Counselling 2021

  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी समेत अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों में मेडिकल पीजी की 100 फीसदी सीटों के लिए काउंसिलिंग की जाएगी।
  • डीम्ड यूनिवर्सिटीज की 100 फीसदी सीटों के लिए काउंसलिंग होगी।
  • ईएसआईसी के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में 50 फीसदी मेडिकल पीजी सीटों के लिए काउंसलिंग होगी।

 

SHARE