Home Minister Amit Shah inaugurates new headquarters of Delhi Police: गृह मंत्री अमित शाह ने किया दिल्ली पुलिस के नए मुख्यालय का उद्घाटन

0
232

नई दिल्ली। संसद मार्ग थाने के समीप जय सिंह रोड पर स्थायी रूप से बनाई गई दिल्ली पुलिस मुख्यालय (डीपीएचक्यू) की इमारत का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को नए पुलिस मुख्यालय के रूप में उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 70 साल बाद दिल्ली पुलिस को अपना मुख्यालय में मिला है। इसके साथ अमित शाह ने कहा कि बेहतर आंतरिक सुरक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में शामिल है। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गए इंस्पेक्टर दिवंगत मोहन चंद शर्मा को मुख्य अतिथि अमित शाह ने श्रद्धाजंलि दी। उद्घाटन के बाद आइटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय में बैठने वाले सभी वरिष्ठ अधिकारी यहीं पर बैठना शुरू करेंगे। अमिल मित्तल एसीपी (अतिरिक्त जन संपर्क अधिकारी दिल्ली पुलिस) का कहना है कि हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दिल्ली पुलिस मुख्यालय का शुभारंभ हो रहा है। गृहमंत्री रहने के दौरान वह दिल्ली पुलिस की परेड में भी शामिल हुए थे। दिल्ली पुलिस के लिए यह सम्मान की बात है। करीब आठ एकड़ में बन रहे नए मुख्यालय में बेसमेंट में दो तल पार्किंग बनाई गई है, जिसमें एक हजार से अधिक कारें व बाइक पार्क की जा सकेंगी। मुख्यालय परिसर में बाहर भी लोग पार्किंग कर सकेंगे। पहले चरण में चार मंजिल तक बने कार्यालयों के अंदर का काम पूरा कर दिया गया है। उद्घाटन के बाद शेष बचे तल पर काम किया जाता रहेगा। भूतल पर पीछे की तरफ मीडिया कक्ष और उसके बगल में बड़ा कान्फ्रेंस हॉल बनाया गया है। वहीं पर दूसरी तरफ आम लोगों के लिए प्रतीक्षा कक्ष बनाया गया है।

स्वागत कक्ष के बगल वाली गैलरी में जगह-जगह देश के पहले गृहमंत्री रहे सरदार बल्लभ भाई पटेल के साथ दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की पुरानी बड़ी-बड़ी तस्वीरें लगाई गई है, जो बिल्कुल आर्ट गैलरी जैसी दिखती है।  मुंबई की एक कंपनी मुख्यालय की इमारत का निर्माण कर रही है। इसके निर्माण में वास्तुकला का पूरा ध्यान रखा गया है। इमारत को पूरी तरह से ईको फ्रेंडली बनाया गया है ताकि दिन में सूर्य की रोशनी से ही भवन में उजाला होता रहे और कार्यालयों में बिजली जलाने की जरूरत न पड़े। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के नए मुख्यालय में सुरक्षा के भी हाईटेक बंदोबस्त किए गए हैं। बिना इजाजत कोई वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए बूम बैरियर लगे हैं, स्पीड ब्रेकर में कैमरे लगाए गए हैं ताकि वाहनों के नीचे की जांच तुरंत की जा सके। पूरी बिल्डिंग के अंदर व बाहर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। छत पर भी एचडी कैमरे लगाए गए हैं जिससे ऊपर से भी हर आने जाने वालों की तस्वीरें कैद हो सके।

SHARE