Efforts to reduce tension and stalemate on Galvan, Major General level meeting inconclusive: गलवान पर तनाव और गतिरोध को कम करने की कोशिश,  मेजर जनरल स्तर की बैठक बेनतीजा

0
225

नई दिल्ली। भारत चीन एलएसी पर जारी तनाव और गतिरोध को कम करने की कोशिश मेंलगातार उच्चस्तरीय बैठकेंदोनों देशों के बीच चल रहीं हैंलेकिन मेजर जनरल स्तर की बातचीत हुईजिसका कोई नजीता नहीं निकल सका। इस समय हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। अभी कुछ देर पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीएम मोदी से मुलाकात की। समाचार एजेंसी के सूत्रों के हवाले सेसूचना है कि अभी फौरन हटने या स्थिति में परिवर्तन में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। संभव है कि आगे इस तनाव को कम करने केलिए और ज्यादा बातचीत की जाए। आज विदेश मंत्री एस जयशंकर की चीनी समकक्ष वांग यी के बीच लद्दाख में सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के संबंध में फोन पर बातचीत हुई। इस वार्ता मेंभारत के विदेश मंत्री ने साफ तौर पर चीन से कहा कि गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़चीन की ओर से पूर्वनियोजित थी। उन्होंने कहा कि इस अप्रत्याशित एक्शन का द्विपक्षीय संबंधों पर गंभीर असर होगा।

SHARE