Corona Update Today कोरोना के 25,920 नए मामले आए सामने

0
1306
Corona Update Today
Corona Update Today

Corona Update Today कोरोना के 25,920 नए मामले आए सामने

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली

Corona Update Today  : देशभर में कोरोना की तीसरी लहर थमती नज़र आ रही है। रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की तुलना में आज इस संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में देश में कोविड के 25,920 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि कोरोना से एक दिन में 492 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार अब देश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट घटकर महज 2.07 फीसदी रह गया है।

2 लाख 92 हज़ार कुल एक्टिव केस

Corona Update Today

आपको बता दें पिछले 24 घंटे में देश में 66,254 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया है। देश में अब कुल एक्टिव केस भी 2,92,092 ही रह गए हैं। वहीं कोरोना को मात देने के लिए देश में तेज़ी से वक्सीनेशन अभियान चल रहा है, अब तक कुल 1,74,64,99,461 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। (Corona Update Today) देश में शुक्रवार को मिले संक्रमितों की यदि गुरुवार से तुलना करें तो यह 15.7 फीसदी कम है। अब देश में कुल 4,27,80,235 कोरोना के मरीज हैं।

इन 5 राज्यों से सबसे अधिक केस

Corona Update Today

  • केरल में 8,655 केस
  • महाराष्ट्र में 2,797 केस
  • कर्नाटक में 1,579 केस
  • राजस्थान में 1,506 केस
  • मध्य प्रदेश में 1,328 केस

रिकवरी रेट पंहुचा 98.12%

Corona Cases Decreasing in India

देश में कोरोना से अब तक कुल 5,10,905 लोगों की मौत हो गई। जबकि पिछले एक दिन में कोरोना से 492 की मौत हुईं। आंकड़ों के मुताबिक भारत का रिकवरी रेट अब 98.12% पर पहुंच गया है।(Corona Update Today) वहीं अब तक 4,19,77,238 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर जा चुके है।

Also Read :  गीतिका विज ने पति के लिए मांगे डोर टू डोर वोट
SHARE