BJP is diverting attention from the chaos spreading in the country: Randeep Surjewala: भाजपा देश में फैली अराजकता से ध्यान भटका रही है-रणदीप सुरजेवाला

0
187

एजेंसी,नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के लिए आज दिन हंगामे से भरा रहा। राहुल गांधी के झारखंड की चुनावी रैली में कहा था कि मेक इन इंडिया को रेप इन इंडिया कहा था जिसको लेकर भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। भाजपा के सांसदों ने माफी की मांग राहुल गांधी से की। राहुल गांधी ने जबकि दूसरी ओर कहा कि वह इस पर किसी भी हालत में माफी नहीं मागूंगा। यह केवल मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है। कांग्रेस ने दावा किया कि देश में फैली अराजकता से ध्यान भटकाने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी ने यह किया है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भाषण का संक्षिप्त वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि मोदी को माफी मांगनी चाहिए। सुरजेवाला ने कहा, “मोदी जी देश में फैली अराजकता से ध्यान भटकाने के लिए आप खुद ही संसद नहीं चलने दे रहे। आप जान लें कि देश की बेटियां आए दिन की बलात्कार व मनमानी के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही चाहती हैं। उन्होंने कहा, “रेप इन इंडिया मंजूर नहीं। और इस बारे खुद का बयान भी सुनिए अगर यह सही नहीं, तो पहले खुद माफी मांगिए। इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि वह इस मुद्दे पर कभी माफी नहीं मांगने वाले। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर देश में ‘हिंसा फैलाने का आरोप भी लगाया। राहुल गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ”जहां तक माफी की बात है तो मैं कभी इनसे माफी मांगने वाला नहीं हूं।

SHARE