Amarnath Yatra will not be for devotees, this time the decision of Shrine Board due to Corona: भक्तों के लिए नहीं होगी इस बार अमरनाथ यात्रा, कोरोना केकारण श्राइन बोर्ड का फैसला

0
310

इस बार बाबा बर्फानी का दर्शन उनके भक्तों को नहीं मिल पाएगा। कोरोना महामारी के दिन ब दिन बढ़ते मामलों को देखेते हुए इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी जम्मू कश्मीर के राजभवन ने दी। उन्होंने बताया कि श्राइन बोर्ड ने बाबा बफार्नी की यात्रा को रद्द करने का फैसला किया है। ताजा हालातों को देखते हुए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने निर्णय लिया कि इस वर्ष की श्री अमरनाथ यात्रा का आयोजन उचित नहीं है। इस लिए अमरनाथ यात्रा 2020 को रद्द कर दिया गया है। राजभवन की ओर से आगे बताया गया है कि धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, श्राइन बोर्ड सुबह और शाम की आरती का सीधा प्रसारण / आभासी दर्शन जारी रखेगा। पारंपरिक अनुष्ठानों को पहले की ही तरह किया जाएगा। छडी मुबारक को सरकार की ओर से किया जाएगा। हालांकि कयास लगाए जा रहेथे कि अमरनाथ यात्रा को 21 जुलाई से शुरु किया जा सकता है। पहलगाम मार्ग हिमाच्छादित होने की वजह से अभी तक साफ नहीं है और इस वजह से केवल बालटाल मार्ग से यात्रा हो सकती है। हालांकि, अधिकारियों ने कहा था कि अमरनाथ यात्रा पर अंतिम फैसला आने वाले दिनों में लिया जाएगा। इसके अलावा वैष्णोदेवी मंदिर के मामले में मंदिर तक श्रद्धालुओं के जाने पर 31 जुलाई तक रोक लगी हुई है।

SHARE