Aad Evan-Arvind Kejriwal will not apply in Delhi on November 11 and 12: दिल्ली में 11 और 12 नवंबर को लागू नहीं होगा आॅड ईवन-अरविंद केजरीवाल

0
212

नई दिल्ली। गुरुनानक देव जी के 550 वें प्रकाशोत्सव पर 11 और 12 नवंबर को दिल्ली के लोगों को आॅड-ईवन लागू नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि गुरुनानक देवी जी के प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में यह छूट दी जा रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक और घोषणा ट्वीट के माध्यम से की। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वे प्रकाश पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत अब दिल्ली के बुजुर्गों को करतारपुर साहिब के भी दर्शन कराए जाएंगे। इस यात्रा में लगने वाली हर तरह की फीस दिल्ली सरकार देगी। बता दें कि इससे पहले आप विधायक जरनैल सिंह की अगुवाई में सिख समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने कैलाश गहलोत से मुलाकात कर प्रकाशपर्व के अवसर पर आॅड-ईवन से दो दिन की छूट की बात की। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को बताया कि प्रकाश पर्व पर लाखों भक्त शहर में निकलने वाले नगर कीर्तन में शामिल होंगे जिसमें आॅड-ईवन की वजह से दिक्कत आ सकती है। राजौरी गार्डन से शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि केजरीवाल सरकार 11-12 नवंबर के दिन छूट नहीं देती है तो नगर कीर्तन में शामिल होने वाले लोगों के चालान का पैसा डीएसजीपीसी देगी।

SHARE