डीजीसीआई के आदेश से 31 जुलाई तक बंद रहेगा इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स

0
301
Cancel Flights
Cancel Flights

कोरोना महामारी को देखते हुए इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स का सस्पेंशन 31 जुलाई तक के लिए आगे बढ़ा दिया है। डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन का कहना है कि कुछ चुनिंदा रूट पर विमानों को उड़ान भरने की इजाजत दी गई है। हालांकि ये भी अलग-अलग मामलों के हिसाब से तय है। महामारी की वजह से भारत ने 23 मार्च 2020 से ही इंटरनेशनल पैसेंजर सर्विस शड्यूल को स्थगित किया हुआ है। भारत ने मई 2020 में वंदे भारत मिशन के रूप में और फिर जुलाई 2020 में एयर बबल अरेंजमेंट के रूप में अपनी विमान सेवा शुरू की थी। इसके जरिए अलग-अलग देशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाया गया था। भारत ने जिन देशों के लिए इन योजनाओं के तहत विमान सेवा शुरू की थी उसमें 24 देश शामिल थे। जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस भी शामिल थे। एयर बबल समझौते के तहत दो देशों के बीच विशेष विमान चलाए जाते हैं। डीजीसीए द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय कार्गो विमानों और इसके लिए संबंधित किसी भी विमान पर सस्पेंशन का आदेश लागू नहीं होगा। इसका अर्थ है कि ये पहले की ही तरह आती और जाती रहेंगी। आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया था कि वंदे भारत मिशन के तहत 21 मार्च 2021 तक कोविड-19 महामारी के कारण दूसरे देशों में फंसे करीब 67.5 मिलियन से अधिक लोगों को स्वदेश वापस लाया गया है।

SHARE