- शहर की मूल समस्याओं के ठोस समाधान को लेकर उठाएं जाए कदम
आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:
National Navchetna Manch Sent a Letter to CM: राष्ट्रीय नवचेतना मंच ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए शहर के लोगों की समस्याओं को इंगित कर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को खुला पत्र प्रेषित किया है।
दुरुस्त कराए जाने की प्रबल आवश्यकता
राष्ट्रीय नवचेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक डा. विजय सोमाणी ने इस खुले पत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को अवगत कराया कि रेवाड़ी शहर की खराब सडक़े, सीवर व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट और ट्रैफिक लाइटों की दुरुस्त कराए जाने की प्रबल आवश्यकता है।
जनहित से जुड़ा अहम मुद्दा National Navchetna Manch Sent a Letter to CM
यह जनहित से जुड़ा अहम मुद्दा है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी शहर में ट्रैफिक लाइट चालू नहीं होने से यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है। इन लाईटों को चालू कराकर ट्रैफिक पुलिस के हवाले किया जाए।
सीवर ओवर फ्लो होने से जलभराव
उन्होंने कहा कि अभी बारिश का मौसम है और शहर में सीवर ओवर फ्लो होने से जलभराव हो रहा है और सीवर का गंदा लोगों के घरों में भर जाता है। जिससे कई बार तो घरों में चूल्हा भी नहीं जलता है। जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने सडक़ों और सीवर की ड्राईगों की प्लानिंग और एक्जीक्यूट किया था, जिन्होंने ड्रेन सिस्टम को बनाया, उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।
शहर का सौंदर्यकरण एवं साफ-सफाई के दिशा-निर्देश National Navchetna Manch Sent a Letter to CM
क्योंकि इन कार्य जनता के प्रति संतोषजनक महसूस नहीं होता, लिहाजा उनसे रिकवरी होनी चाहिए क्योंकि इन विकास कार्यों पर जनता की गाढ़े पसीने की कमाई के कर से इन सडक़ों का निर्माण हुआ था। सही प्लानिंग न होने की वजह से सडक़ें तुरंत टूट जाती हैं। लाईटें खराब पड़ी हैं। शहर की सडक़ों, सीवर लाइन और ट्रैफिक लाइटों को ठीक कराया जाए। अधिकारियों को शहर का सौंदर्यकरण एवं साफ-सफाई के दिशा-निर्देश दिए जाए।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई