Naraingarh News | आज समाज नेटवर्क | नारायणगढ़ । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-03 नारायणगढ़ की निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं एसडीएम शिवजीत भारती ने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के लिए आयोजित प्रशिक्षण सत्र में उनके कार्यों और दायित्वों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीएलओ निर्वाचन प्रक्रिया की रीढ़ होते हैं और मतदाता सूची के शुद्धिकरण में उनकी भूमिका बेहद अहम है।

एसडीएम ने कहा कि बीएलओ यह सुनिश्चित करें कि मतदाता भारत का नागरिक हो, योग्यता तिथि (1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई या 1 अक्टूबर) को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का हो, क्षेत्र का सामान्य निवासी हो, विकृत चित न हो और मतदान के अधिकार से अयोग्य घोषित न किया गया हो।

ट्रेनिग के दौरान सुपरवाइजर सुरेश कुमार शर्मा ने फार्म 6, 7 और 8 भरने की प्रक्रिया, बीएलओ की जिम्मेदारियां और बीएलओ ऐप के इस्तेमाल की जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ से संबंधित टेस्ट भी लिया गया। इस मौके पर एसडीएम शिवजीत भारती ने बीएलओ की समस्याएं भी सुनीं और उनके सुझाव भी प्राप्त किये। इस अवसर पर चुनाव कार्यालय से सरताज और नीलम भी उपस्थित रहे।

Ambala News : पीकेआर जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने स्केटिंग कॉर्निवल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया