आज समाज, नई दिल्ली: Muskan Baby Dance: हरियाणा की धरती पर हुनर की कोई कमी नहीं है, खासकर जब बात डांस की हो! सपना चौधरी से लेकर मुस्कान बेबी तक, जब ये डांसर स्टेज पर आती हैं, तो दर्शक बस देखते ही रह जाते हैं। अब एक बार फिर मुस्कान बेबी ने अपने नए डांस वीडियो से तहलका मचा दिया है।
सलवार सूट में जबरदस्त डांस
उन्होंने गोल्डन सलवार सूट में इतना जबरदस्त डांस किया है कि देखने वाले पलकें झपकाना ही भूल गए! इस वीडियो में मुस्कान बेबी के ठुमके इतने कमाल के हैं कि पीछे खड़ी भीड़ की आँखें खुली की खुली रह गईं। गाँव वालों की ऐसी भीड़ उमड़ी मानो उन्होंने कोई चमत्कार देख लिया हो!
मुस्कान की जमकर तारीफ
आपको जानकर हैरानी होगी कि मुस्कान के इस धमाकेदार डांस वीडियो को महज 4 महीनों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं। हरियाणवी गानों के दीवाने कमेंट सेक्शन में मुस्कान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह वीडियो वाकई उनके फैन्स के बीच वायरल हो रहा है और उनकी लोकप्रियता का सबूत है।