आज समाज, नई दिल्ली : Murder Mystery Thriller OTT: आजकल लोग OTT पर तरह-तरह की फ़िल्में देखते हैं, लेकिन सच कहें तो मर्डर मिस्ट्री, सस्पेंस और थ्रिलर फ़िल्मों का एक अलग ही नशा है। अगर आपका भी यही हाल है, तो आज मैं आपको एक ऐसी फ़िल्म के बारे में बताने जा रहा हूँ, जो आपको पूरे 2 घंटे तक अपनी सीट से हिलने नहीं देगी, हालाँकि यह रोमांस से भी भरपूर है और ड्रामा और सस्पेंस के तो क्या कहने!

सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस कमाल की फ़िल्म को IMDb ने भी अच्छी रेटिंग दी है, यानी यह वाकई देखने लायक है! तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कि यह कौन सी फ़िल्म है और आप इसे किस OTT प्लैटफ़ॉर्म पर देख सकते हैं।

क्या है फ़िल्म का नाम और कहानी?

दरअसल, यह फ़िल्म एक अमीर आदमी की कहानी है, जिस पर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप लगता है और वह जेल में बंद है। फिर एक तेज़-तर्रार सीबीआई अधिकारी की एंट्री होती है, जो इस केस की तह तक पहुँचने की ठान लेता है। लेकिन रुकिए, कहानी जितनी सरल लग रही है, उतनी है नहीं! यह फिल्म हर पल सस्पेंस से भरी है। पूरे 2 घंटे तक आप यही सोचते रहेंगे कि आखिर हत्यारा कौन है!

मैं जिस फिल्म की बात कर रहा हूँ उसका नाम है “रहस्य”, जो 2015 में रिलीज़ हुई थी। इसे मनीष गुप्ता ने डायरेक्ट किया है और क्रिटिक्स ने भी इसकी खूब तारीफ की है।

मुख्य किरदार कौन हैं?

फिल्म “रहस्य” में आपको केके मेनन, टिस्का चोपड़ा, आशीष विद्यार्थी और साक्षी महाजन जैसे कमाल के कलाकार नज़र आएंगे। दरअसल, यह फिल्म नोएडा में हुई आरुषि-हेमराज हत्याकांड की सच्ची घटना से प्रेरित है। डायरेक्टर ने इस कहानी को बहुत ही शानदार तरीके से पर्दे पर उतारा है। केके मेनन ऐसी मर्डर मिस्ट्री फिल्मों के मास्टर हैं।