आज समाज नेटवर्क, भिवानी:

MoU signed between TITS and Ion Technology Center: स्थानीय प्रौद्योगिकी संस्थान वस्त्र एवं विज्ञान (टीआईटीएस) ने जापान के प्रतिष्ठित आईओएस टैक्रोलॉजी सैंटर के साथ एक ऐतिहासिक समझौता किया है, जो उत्तर भारत में किसी भी संस्थान के साथ कंपनी का पहला समझौता है।

जापान में 3 से 6 महीने की औद्योगिक ट्रेनिंग

यह साझेदारी विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है, जिससे उन्हें विश्वस्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण और अंतरराष्ट्रीय रोजगार के मार्ग मिलेंगे। इस समझौते के अंतर्गत विद्यार्थियों को जापान में 3 से 6 महीने की औद्योगिक ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान छात्र सेमीकंडक्टर, वीएलएसआई, चिप डिज़ाइनिंग और एंबेडेड सिस्टम्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करेंगे।

दोनों देशों में रोजगार प्राप्त करने में सहायता

प्रशिक्षण के उपरांत छात्रों को जापान और भारत दोनों देशों में रोजगार प्राप्त करने में सहायता भी प्रदान की जाएगी। संस्थान के निदेशक डा. बीके बेहरा ने कहा कि सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री तेजी से विकसित हो रही है तथा हर वर्ष लगभग 2 लाख नई नौकरियां उत्पन्न होंगी।

यह एक ऐतिहासिक अवसर MoU signed between TITS and Ion Technology Center

भारत सरकार भी सेमीकंडक्टर मिशन के अंतर्गत इस क्षेत्र में भारी निवेश कर रही है। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है। प्रौद्योगिकी संस्थान वस्त्र एवं विज्ञान, भिवानी द्वारा किया गया यह समझौता केवल एक एमओयू नहीं, बल्कि उत्तर भारत में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर है।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई