• ट्रैफिक पुलिस नारनौंद ने बुलेट पटाखा का 37 हजार व ड्रिंक एंड ड्राइव मोटरसाइकिल का किया 23500/- रुपए का चालान कर जब्त किया
हांसी:
Motorcycle was Challan and Confiscated: पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन भा.पु.से. के दिशा-निर्देशों के अनुसार ट्रैफिक पुलिस नारनौंद ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर एक बुलेट पटाखा बाइक का 37 हजार रुपए का व ड्रिंक एंड ड्राइव मोटरसाइकिल का 23500/- का चालान कर इंपाउंड किया गया।

उल्लंघन के आधार पर बाइक का चालान

नारनौंद ट्रैफिक इंचार्ज रामनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि नियमित चेकिंग के दौरान गैबी नगर बस स्टैंड जींद बरवाला रोड़ पर एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को कागजात जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान पाया गया कि उसकी बाइक से पटाखा की आवाज निकल रही थी। ट्रैफिक पुलिस ने इस उल्लंघन के आधार पर बाइक का कुल 37 हजार रुपए का चालान किया। इसी प्रकार ड्रिंक एंड ड्राइव मोटरसाइकिल का 23500/- रुपए का चालान कर इंपाउंड किया गया है।

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न केवल कानूनन अपराध बल्कि जानलेवा भी Motorcycle was Challan and Confiscated

पुलिस अधीक्षक  अमित यशवर्धन ने आमजन से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और स्वयं की व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह जानलेवा भी हो सकता है।