मायका पक्ष ने ससुरालियों पर लगाए जहर देकर मारने के आरोप

Punjab Crime News (आज समाज), बरनाला : बरनाला के गांव हरिगढ़ में महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक महिला के दो बच्चे हैं और उसकी शादी 2014 में हुई थी। मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी बेटी को जहरीला पदार्थ देकर मारा है। पुलिस ने परिजनों के बयान पर मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका सुखजिंदर कौर की मां मनजीत कौर निवासी गांव बनेरा ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 2014 में हुई थी।

मृतका की मां ने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले सास, ससुर और देवर ने उनकी बेटी के साथ मारपीट कर मायके भेज दिया था। आठ महीने बाद पंचायत बुलाकर बेटी को वापस ससुराल भेजा गया। बुधवार को बेटी के ससुराल वालों ने उन्हें फोन कर कहा कि जल्दी उनके घर आ जाओ। कारण पूछने उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सुखजिंदर कौर कमरे में बैठकर झगड़ा कर रही है।

बाद में ससुराल वालों ने बताया कि सुखजिंदर कौर ने सल्फास की गोलियां खा ली हैं। मायके वाले जब सुखजिंदर के घर पहुंचे तो पता चला कि बेटी को अस्पताल से वापस लाया गया है। जब बेटी का शव घर लाया गया तो मायके वालों को इस घटना के बारे में पता चला। सुखजिंदर कौर दो बच्चों की मां थी। उसका एक 11 साल का लड़का और एक साल की बेटी है।

मोगा में भाई ने की बहन की हत्या

मोगा के गांव दलेवाला में एक भाई ने अपनी ही शादीशुदा बहन को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब गांव में एक धार्मिक समागम चल रहा था, जिसमें सिमरन कौर लंगर में रोटियां बना रही थी। तभी उसका भाई हरमनप्रीत वहां पहुंचा और लंगर हॉल में सिमरन के सिर पर दो गोलियां दाग दी। सिमरन की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार पता चला है कि आरोपी अपनी बहन द्वारा किए गए प्रेम विवाह से नाराज था जोकि उसने तीन साल पहले गांव के ही एक युवक के साथ किया था। आरोपी भाई तीन साल से बहन को मारने के लिए मौके की तलाश कर रहा था। मृतका की पहचान सिमरन कौर (23) के तौर पर हुई है। वहीं आरोपी हरमनप्रीत सिंह है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतका शव कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें : Chandigarh Crime News : चंडीगढ़ में महिला का संदिग्ध हालात में शव मिला