- ग्रामीणों ने सड़क को ठीक करवाने की करी मांग
आज समाज नेटवर्क, जींद:
Morkhi to Bhambheva Road: गांव मोरखी के लोगों ने जर्जर सड़क को ठीक करने की मांग की है। पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के कार्यकारी अभियंता को दी शिकायत में कहा कि उनके गांव से भंभेवा को सड़क निकली है। गांव में पशु अस्पताल के पास सड़क काफी जर्जर हालत में है। ग्रामीण बिजेंद्र सिंह, महासिंह, दीपक, मोहित, सरपंच सरीता, साजिद, शुभम और बलवान ने कहा कि जर्जर सड़क में काफी गड्ढे हो चुके हैं।
जर्जर सड़क की मरम्मत की जाए
इसमें गंदे पानी भरा रहता है। टूटी सड़क से कई बार वाहन चालक गिर कर चोटिल हो चुके हैंं। ऐसे में विभाग के अधिकारियों से अनुरोध है कि जर्जर सड़क की मरम्मत की जाए और गड्ढों को भरा जाए ताकि वाहन चालक चोटिल होने से बच सकें और ग्रामीणों को कोई परेशानी नही हो।
सड़क पर गंदा पानी जमा Morkhi to Bhambheva Road
इस सड़क पर पशु अस्पताल है। बीमार पशुओं को दिखाने के लिए जाते समय पशु पालकों को परेशानी होती है। इस समय बारिश का मौसम है। सड़क पर गंदा पानी जमा होने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी होने का डर बना रहता है। ऐसे में ग्रामीणों के हित के लिए चाहिए कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में