पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों की सप्लाई चेन पूरी तरह तोड़ी
Chandigarh Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ गत एक मार्च से चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत लगातार सफलता हासिल करते हुए नशा तस्करों की सप्लाई चेन पूरी तरह से ध्वस्त कर दी है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत पंजाब पुलिस ने 1,002 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। इस मुहिम की शुरुआत 1 मार्च 2025 से हुई थी, और तब से अब तक 23,647 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 14,906 एफआईआर दर्ज की गई हैं। यह पंजाब को नशा मुक्त बनाने के प्रति राज्य सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
पूरे प्रदेश में चल रहा छापेमारी अभियान
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए पुलिस कमिश्नरों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं। इस अभियान की शुरुआत से ही पंजाब पुलिस, डीजीपी गौरव यादव के नेतृत्व में, पूरे प्रदेश में ड्रग हॉटस्पॉट्स पर छापेमारी, घेराबंदी, तलाशी अभियान और नाइट डॉमिनेशन आॅपरेशन्स जैसी कार्रवाई कर रही है। विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला, जो इन कार्रवाइयों की व्यक्तिगत निगरानी कर रहे हैं, ने बताया कि 1 ,002 किलो हेरोइन के अतिरिक्त पंजाब पुलिस ने 344 किलो अफीम, 182 क्विंटल भुक्की, 14 किलो चरस, 365 किलो गांजा, 6 किलो आई सी ई (क्रिस्टल मेथ), 30.9 लाख नशीली गोलियां/कैप्सूल और 12.03 करोड़ रुपए की ड्रग मनी भी जब्त की है। विशेष डीजीपी ने कहा कि पांच महीनों में 1002 किलो हेरोइन की बरामदगी, प्रदेश से नशा समाप्त करने की दिशा में पंजाब पुलिस की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
पुलिस ने 425 जगह की छापेमारी
148वें दिन की कार्रवाई के आंकड़े साझा करते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने राज्यभर में 425 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके दौरान 99 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 72 एफआईआर दर्ज की गईं। उन्होंने बताया कि इन गिरफ्तारियों के दौरान आरोपियों के कब्जे से 12.9 किलो हेरोइन, 701 ग्राम अफीम, 70,720 नशीली गोलियां/कैप्सूल/टीके, और 8.38 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई। उन्होंने आगे बताया कि 86 गजेटेड अधिकारियों की निगरानी में, 1300 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 180 से अधिक टीमें पूरे राज्य में सक्रिय रहीं। दिन भर चले इस आॅपरेशन में 443 संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी भी ली गई।
ये भी पढ़ें : Punjab News : हर साल बाढ़ का सामना करना पंजाब की त्रासदी : बरिंदर गोयल