आने वाले दिनों में जारी रहेगी राहत, कृत्रिम बारिश के ट्रायल की तैयारी में दिल्ली सरकार

Delhi Pollution News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी के करोड़ों लोगों को मानसून ने न केवल गर्मी से राहत दिलाई है बल्कि वे साफ हवा में भी सांस ले रहे हैं। रविवार और सोमवार को हुई बारिश के बाद राजधानी में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा कम दर्ज किया गया। राजधानी में रविवार को मानसून के दस्तक देते ही एक तरह से प्रदूषण साफ हो गया है। सोमवार को साल का सबसे कम वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 65 दर्ज किया गया। यह हवा की संतोषजनक श्रेणी है। इसमें रविवार की तुलना में 18 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूवार्नुमान है कि बुधवार तक हवा संतोषजनक श्रेणी में बरकरार रहेगी। ऐसे में लोग साफ हवा में सांस लेंगे।

आज से पुराने वाहनों की नो एंट्री

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार से 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा। सार्वजनिक स्थानों पर पाए जाने पर ऐसे वाहनों को जब्त कर सीधे स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा और चार पहिया वाहनों पर 10,000 और दोपहिया पर 5,000 रुपये का जुमार्ना लगाया जाएगा। वायु प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली के सभी पेट्रोल पंपों को अपनी निर्धारित उम्र पूरा कर चुके वाहनों को पेट्रोल और डीजल नहीं देने का निर्देश दिया है। इसे लागू करने के लिए परिवहन विभाग ने दिल्ली पुलिस, यातायात पुलिस और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कर्मियों को शामिल करते हुए एक विस्तृत योजना तैयार की है।

राजधानी में जारी रहेगा बारिश का दौर

राजधानी में मानसून के प्रवेश के बाद बारिश का दौर जारी है। सोमवार सुबह हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी और तेज हवाएं चलीं। इससे अधिकतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर 30.6 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत भी मिली। दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच 14 मिलीमीटर वर्षा हुई।

ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में प्रदूषण कम करने की सरकार की कवायद