Monsoon Session 2025, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है और पहले दिन की तरह आज भी कार्यवाही शुरू होती है विपक्ष दलों ने दोनों सदनों में आपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले के साथ ही बिहार वोटर लिस्ट को लेकर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया, जिसके कारण स्थिति को देखते हुए दोनों सदनों की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

विपक्षी दलों ने सोमवार को इन मुद्दों पर किया हंगामा

बता दें कि विपक्षी पार्टियों ने सोमवार को भी पहलगाम हमले और आपरेशन सिंदूर व बिहार मतदाता सूची आदि मामलों पर चर्चा की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया था, जिसके कारण पूरे दिन में लोकसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। विपक्षी दल मांग कर रहे थे कि सरकार का प्रमुख होने के नाते पीएम मोदी को उक्त इन मुद्दों पर जवाब देना चाहिए।

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर भी आज गहमागहमी के आसार

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मानसून सत्र के पहले सोमवार को अचानक पद से इस्तीफा दे दिया और आज वह सदन में नहीं आए। उपसभापति हरिवंश नरायण सिंह उनकी जगह कमान संभाल रहे थे। इस मुद्दे पर भी आज सदन में गहमागहमी रहने की संभावना है। जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों को पद से त्यागपत्र का कारण बताया है। उन्होंने सोमवार  देर रात इस्तीफा दिया। दिन में वह राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल हुए थे और बतौर सभापति उन्होंने भाषण भी दिया था।

सोमवार देर शाम प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई थी बैठक

बता दें कि सोमवार देर शाम को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक हुई थी। इसके बाद रात को धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद दूसरे दिन यानि आज सत्र की कार्यवाही से पहले भी संसद भवन में विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की बैठक हुई। इस दौरान और भी कई मंत्री मौजूद रहे।

सरकार आठ विधेयक संसद में पेश करेगी

बता दें कि मानसून सत्र 21 अगस्त तक चलेगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते 13 और 14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी। संसद की कार्यवाही के दौरान 18 बैठकों में 15 से अधिक विधेयक संसद में पेश होंगे। केंद्र सरकार की इस मानसून सत्र में 8 नए विधेयक पेश करने की तैयारी है, वहीं सात पर चर्चा होनी है।

ये भी पढ़ें : All Party Meeting: विपक्ष ने उठाए बिहार में मतदाता सूची संशोधन, पहलगाम हमला व ट्रंप के ‘युद्धविराम’ के दावों सहित कई मुद्दे