आज समाज नेटवर्क, जींद:

Money Stolen by Breaking Donation Box: गांव मैंगलपुर दादा खेड़ा के दानपात्र का बीती रात चोरों ने ताला तोड़ कर तीस हजार रुपये की राशि को चोरी करने पर सदर थाना नरवाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तीस हजार रुपये की राशि को चोरी

गांव मैंगलपुर निवासी राममेहर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव दादाखेड़ा में दानपात्र रखा गया है। बीती रात चोरों ने दानपत्र को तोड़ कर उसमे से तीस हजार रुपये की राशि को चोरी कर लिया।

सीसी टीवी कैमरे को खंगाला Money Stolen by Breaking Donation Box

जब उन्होंने आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे को खंगाला तो गांव का ही विकास दानपात्र से राशि चुराता दिखाई दिया। सदर थाना नरवाना पुलिस ने राममेहर की शिकायत पर विकास के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई