India Isolated Pakistan, (आज समाज), नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद भारत ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को कूटनीतिक व आर्थिक रूप से अलग-थलग किया है। इसके साथ ही आतंकवाद के खिलाफ भी मोदी सरकार ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई और इसे दुनिया ने देखा है। पहलगाम हमले के प्रतिशोध के लिए उचित रणनीति बनाई गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं ‘आपरेशन सिंदूर’ का नेतृत्व किया। वह झुके नहीं बल्कि सैन्य व कूटनीतिक फैसलों से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।
ये भी पढ़ें: NSA Ajit Doval: युद्ध नहीं चाहता भारत, जंग किसी के हित में नहीं
पहलगाम में 26 लोगों की हत्या के बाद बढ़ा तनाव
केंद्र की मोदी सरकार ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक में बढ़े तनाव के बीच आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को भी दोहराया। ‘आपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य और गैर-सैन्य तरीके से भारत ने पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार करके उसे पहलगाम हमले का जवाब दिया। बता दें कि पहलगाम हमले में आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। आपरेशन सिंदूर की रूपरेखा ऐसे तैयार की गई कि इसकी असली तारीख का अंदाजा लगाना मुमकिन रहा। पीएम मोदी ने अपने शीर्ष अधिकारियों संग सलाह करके अपने वादे के अनुसार सही समय पर सटीक जवाब दिया।
पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकाने नष्ट किए
सेना, वायु सेना व नौसेना ने मिलकर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले करके पड़ोसी मुल्क को सबक सिखाया। इनमें आतंकियों के 2 गढ़ पाकिस्तान के मुरिदके और बहावलपुर में थे, वहीं पांच आतंकी ठिकाने पीओके के मुजफ्फराबाद व कोटली थे। पूरी दुनिया ने भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को देखा। भारतीय सशस्त्र बलों ने एयर डिफेंस सिस्टम से आतंकी ठिकानों को सफलतापूवर्क नष्ट कर दिया। पाकिस्तान की शह पर बीते 30 वर्ष से ये अड्डे तैयार किए गए थे और ड़ोसी मुल्क यहां आतंकियों की नर्सरी चलाता था। लश्कर-ए-तैयबा व जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के ये मुख्यालय थे।
सिंधु जल संधि सस्पेंड व अन्य कड़े फैसले
भारत ने कूटनीतिक तरीके से गैर सैन्य कार्रवाई कर सबसे पहले सिंधु जल संधि को सस्पेंड करके पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर बड़ा चोट की। मोदी सरकार के इस फैसले से पड़ोसी मुल्की की कृषि, ऊर्जा के उत्पादन व जल आपूर्ति गंभीर तौर पर प्रभावित हुई। साथ ही मोदी सरकार ने अटारी-वाघा बॉर्डर व भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय व्यापार पर रोक लगा दी। पाकिस्तान के सभी नागरिकों के वीजा कैंसिल करके उन्हें देश से निकाला। इसके अलावा पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह बैन लगाया। मोदी सरकार के इस तरह के कड़े फैसलों से पाकिस्तान की सांस्कृतिक पहुंच भी जीरे हो गई।
पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली नष्ट, 5 कैंप नष्ट किए
आपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) सीजफायर का लगातार उल्लंघन किया और यहां भी भारत ने सटीक कार्रवाई करके पड़ोसी मुल्क की सेना की चौकियां नष्ट कर दीं। एलओसी पर आतंकियों के बंकर भी ध्वस्त कर दिए। पाकिस्तान के ड्रोन व मिसाइल अटैक के जवाब में भारत ने 7 व 9 मई को ड्रोन से लाहौर स्थित पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली नष्ट कर दी। 9 व 10 मई की रात भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी वायुसेना के रफीकी, सियालकोट, नूर खान, रहीम यार खान और मुरिद स्थित 5 कैंप नष्ट करके इतिहास रच दिया।
ये भी पढ़ें: Donald Trump: भारत-पाक के बीच शांति स्थापित नहीं होती तो लाखों लोग मारे जाते